IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए आई बड़ी खबर, इस दिन बज जाएगा बिगुल!

IPL 2024 Starting Date: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) 2024  के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 on this date indian premier league 2024 mini auction

ipl 2024 on this date indian premier league 2024 mini auction( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Starting Date: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) 2024  के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्लानिंग पर काम चल रहा है. हालांकि इस साल विश्व कप है तो बीसीसीआई का ध्यान अभी इस और ज्यादा लगा हुआ है. लेकिन कुछ खबरें बीसीसीआई की तरफ से पता चलीं हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होना है. लेकिन कब और क्या नियम होने वाले हैं, इसके बारे में सभी आईपीएल फैंस जानना चाह रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 का बिगुल कब बजने वाला है.

Advertisment

टीम इंडिया के कार्यक्रम पर डालें नजर

टीम इंडिया के कार्यक्रम की बात करें तो अभी टीम वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद टी20 की सीरीज होनी है. फिर आयरलैंड का दौरा इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज. जिसके बाद होना है विश्व कप 2023. विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है. यानी इतना तो साफ है कि नंवबर में आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन नहीं होगा.

इस समय होगा आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन

टीम इंडिया विश्व कप 2023 के बाद से फिर साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में व्यस्त हो जाएगी. पर बीसीसीआई के पास समय होगा कि वो आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग करा सके. यानी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में कभी भी ये मीटिंग हो सकती है. और फिर दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल 2024 का ऑक्शन होता हुआ नजर आ सकता है. 

बीसीसीआई कर सकती है कई बदलाव

इस बार के ऑक्शन (IPL 2024 Mini Auction) में हमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पर्स लिमिट से लेकर टीम की रिटेन पॉलिसी के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने एक प्लान सोचा हुआ है. हालांकि ये अभी रिपोर्ट्स हैं. मीटिंग के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. 

Source : Sports Desk

indian premier league news in hindi IPL 2024 ipl-updates ipl-news indian-premier-league-2024 indian premier league
      
Advertisment