IPL 2024: आईपीएल 2023 की व्यूअरशिप इस बार धमाकेदार रही. अब बारी है आईपीएल के अगले सीजन यानी 2024 की. इस सीजन फैंस के लिए काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बीसीसीआई तैयारी कर रहा है जो कि आने वाले सीजन को सुपर डुपर हिट साबित कर सकता है. जैसे आपने इस सीजन नए रूल्स देखे थे, इन्हीं रूल्स की वजह से आईपीएल 2023 में एक नया बनाया था. अब ऐसा ही कुछ बीसीसीआई बड़ा कदम अगले सीजन के लिए उठा सकता है. जो फैंस को एक नया अनुभव इस लीग में देगा.
ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !
तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट हैं कि प्लेऑफ को लेकर आईपीएल में बदलाव हो सकता है. जैसा अभी आप जानते हैं कि नंबर 1 और 2 पर फिनिश करने वाली टीम को एक अतिरिक्त मौका दिया जाता है. वैसा ही अब नंबर 3 की टीम के लिए बीसीसीआई प्लान कर रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो यकीन मानिए एक नया रोमांच इस लीग के अंदर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह
आईपीएल के नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल विश्व की सबसे पसंद की जाने वाली T20 क्रिकेट लीग है. जितना पैसा और ब्रांड वैल्यू इस लीग के पास है उतना दूसरा कोई आस पास नहीं है. यह सब हुआ है बीसीसीआई की प्लानिंग की वजह से. आईपीएल में अलग ही रूल चलते हैं, जहां सभी जगह सेमीफाइनल होता है वहां आईपीएल में प्लेऑफ होता है. इसके अलावा एलिमिनेटर राउंड खेला जाता है जो इस लीग को डिफरेंट बनाती है. उम्मीद करते हैं जिस तरीके से आईपीएल 2023 ने कामयाबी हासिल की, नए रिकॉर्ड बनाए व्यूअरशिप के मामले में वैसा ही आने वाला सीजन धूम मचाए.
Source : Sports Desk