IPL 2024 : आईपीएल 2024 की अभी शुरुआत होने से पहले ही खिलाड़ियों की फिटनेस ने टीम और टीमों की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट की अपडेट खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी है. ऐसे में अब उनके आईपीएल 2024 में खेलने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. यदि दिलशान टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो यकीनन मुंबई का पेस अटैक कमजोर हो जाएगा...
इंजर्ड हुए दिलशान मदुशंका
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा ही है. दिलशान मदुशंका सीरीज के दूसरे मैच में इंजर्ड हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते वह मैच को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे. अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिलशान की इंजरी पर अपडेट दी है कि वह अपनी इंजरी के चलते सीरीज के बचे हुए मैच नहीं खेल सकेंगे और रिहैब में रहेंगे. इसके बाद से ही रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि मधुशंका आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं.
मुंबई ने 4.60 करोड़ में मदुशंका को किया था टीम में शामिल
दिलशान मदुशंका का इस तरह चोटिल होना मुंबई इंडियंस के लिए वाकई एक बड़ा झटका है. इस तेज गेंदबाज को मुंबई ने आईपीएल 2024 में हुए मिनी ऑक्शन में 4.60 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. पेसर बहुत अच्छी लय में था. ये उनका डेब्यू सीजन होता, लेकिन अब वह इंजरी के चलते शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
23 वर्षीय क्रिकेटर मदुशंका के इंटरनेशनल करियर पर गौर करें, तो ये छोटा ही सही लेकिन कमाल का है. उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. मदुशंका ने 23 वनडे मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में कमेंट्री करते दिखेंगे बड़े-बड़े दिग्गज, देखें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
मुंबई इंडियंस स्क्वाड : रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, शिवालिक शर्मा. हार्दिक पंड्या (कप्तान), अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा.
Source : Sports Desk