/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/31/mi-vs-rr-pitch-report-51.jpg)
MI vs RR Pitch Report( Photo Credit : Social Media)
MI vs RR Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ राजस्थान होगी, जो अब तक खेले गए दोनों ही मैच जीतकर आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम होगी, जिसका अब तक जीत का खाता नहीं खुल पाया है. अब तक आईपीएल के 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैच होम टीम ने जीते हैं. ऐसे में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई अपने जीत का खाता खोल सकती है.
कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों की चांदी रहती है. गेंद, पिच करने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. चिन्नास्वामी के साथ, इस वेन्यू पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं. इसलिए मुंबई और राजस्थान के बीच आपको एक हाईवोस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो गगनचुंबी छक्कों से आपको भरपूर इंटरटेन कर सकते हैं. इसके अलावा, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई होती है. तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं.
टॉस जीतकर क्या चुनना चाहिए?
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में ड्यू अहम भूमिका निभाती है. इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेगा, क्योंकि यहां चेज करना आसान हो जाता है. वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. 59 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान
Source : Sports Desk