IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से गुजरात को दी मात, यश ठाकुर ने चटकाए 5 विकेट

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 21 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टायंट्स को 33 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. आइए आपको बताते हैं मैच में किसने कैसा प्रदर्शन किया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
lucknow win

lucknow win( Photo Credit : Social Media)

LSG vs GT Result : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टायटंस को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में गुजरात की टीम 130 के स्कोर ही बना सकी. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की. ये लखनऊ की इस सीजन में तीसरी जीत है. तो आइए आपको बताते हैं कि मैच में क्या-क्या हुआ...

Advertisment

33 रन से हारी गुजरात जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखी. जबकि पहले विकेट के लिए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी.  मगर, फिर जब एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, तो फिर रुका ही नहीं. शुभमन गिल  19(21), साईं सुदर्शन 31(23), केन विलियमसन 1(5), शरथ बीआर 2(5), विजय शंकर 17(17), दर्शन नालकंडे 12(11), राहुल तेवतिया 30(25), उमेश यादव 2(4), नूर अहमद 4(2) के स्कोर पर आउट हुए. वहीं राशिद खान बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए.

इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी और 18.5 ओवर में 130 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से इस मैच को जीत लिया. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने आज कमाल की गेंदबाजी की और फाइव विकेट हॉल लिया. वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 3 और रवि विश्वोई - नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिए. 

लखनऊ ने दिया था 164 रनों का लक्ष्य

लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि डी कॉक पहले ही ओवर में 6(4) रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, फिर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.तब केएल 33(31) रन बनाकर पवेलियन लौटे. तो वहीं स्टोइनिस 43 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर लौटे. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं आखिर में निकोलस पूरन 33(22) रन और क्रुणाल पांड्या 2(2) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. 

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl-updates cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian-premier-league-2024 indian premier league
      
Advertisment