IPL 2024 LSG: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. जिसमें कुछ फैसले उम्मीद के अनुसार रहे हैं. वही कुछ फैसलों ने चौकाया आया है. उम्मीद के अनुसार की बात करें टीम में सूर्य कुमार यादव, संजू सेमसन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं केएल राहुल ने भी चोट से उभरते हुए टीम में जगह बना ली है. अब इसी बात को देखकर आईपीएल में लखनऊ की टीम काफी खुश नजर आ रही है. टीम के लिए आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) की प्लानिंग आसान हो सकती है.
विश्व कप की टीम से खुश है लखनऊ
दरअसल जैसा अब जानते हैं कि राहुल लखनऊ टीम के कप्तान हैं. कई समय से चोटिल चल रहे थे. लेकिन अब जब उन्होंने टीम में वापसी कर ली है तो फिर लखनऊ की टीम ने राहत की सांस ली है. उम्मीद है आईपीएल 2024 में लखनऊ के साथ खेल राहुल नजर आएंगे. राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के अंदर उनकी अहमियत उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी से है. टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं. अगर ऐसे में राहुल फिट हो जाएं तो भला कोई टीम कैसे खुश नहीं होगी.
ऐसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन
आईपीएल करियर की बात करें तो राहुल ने 118 मैचों में 4163 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 की बात करें तो राहुल के बल्ले से 9 मैचों में 274 रन निकले हैं. आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) के लिए राहुल ने खास प्लान तैयार किया है, जो लखनऊ की टीम को पहली बार आईपीएल का सरताज बना सकता है. जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने अपनी गुजरात टाइटंस को आईपीएल के लगातार दो फाइनल में पहुंचा, अब वही प्लान केएल राहुल के दिमाग में चल रहा होगा. क्योंकि टीम की तरफ से प्रेशर राहुल की कप्तानी पर है.
Source : Sports Desk