Advertisment

IPL 2024 : लोकसभा चुनाव के चलते विदेश में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का सीजन? जानें BCCI का जवाब

Indian Premier League 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के कारण क्या आईपीएल 2024 का आयोजन भारत नहीं बल्कि विदेश में किया जाएगा? दरअसल पहले ही चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन विदेशी सरजमी पर हो चुकी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024

लोकसभा चुनाव के चलते विदेश में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का सीजन?( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

BCCI On IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई और सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. इसी साल भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भी होने हैं, तो क्या आईपीएल का 2024 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा या फिर इसे विदेशों में कराया जाएगा? दरअसल, इससे पहले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 का साउथ अफ्रीकी और आईपीएल 2014 का आयोजन UAE में कराया गया था, लेकिन क्या इस बार भी BCCI इसे विदेश में कराना चाहता है? फैंस के मन में ऐसे कई सवाल है. तो चलिए सभी सवालों के जवाब यहां जानते हैं. 

'अगर कोई राज्य जायज कारणों से आईपीएल मैचों की...'

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने साफ कहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन देश से बाहर कराने का BCCI का कोई विचार नहीं है. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई राज्य जायज वजहों से आईपीएल मैचों की मेजबानी करना नहीं चाहेगा तो फिर किसी दूसरे मैदान पर मैचों को शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ का वो बेमिसाल रिकॉर्ड जो आज भी है कायम, जानें क्यों पड़ा था 'द वॉल' नाम

लोक सभा चुनाव को देखते हुए तैयार होगा शेड्यूल

रिपोर्ट में की माने तो आईपीएल 2024 का शेड्यूल लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Election 2024)  को देखते हुए तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच देश में लोक सभा चुनाव (General Election 2024) होने हैं. ऐसे में आईपीएल के मुकाबले और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे और लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह भी तरह की कोई समस्या न आए, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए IPL 2024 के शेड्यूल को BCCI तैयार करेगा.

यह भी पढ़ें: 'वह एक पैर से भी फिट हैं तो मिले मौका...,' T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

यह भी पढ़ें: VIDEO : MS Dhoni में फिर आया जवानी वाला जोश, IPL 2024 के लिए शुरू की तैयारी, जमकर जड़े चौके-छक्के

लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 लोकसभा चुनाव sports hindi news lok Sabha Eleaction Lok Sabha Election general election 2024 Lok Sabha Election 2024 indian-general-election-2024 indian-premier-league-2024 general election indian premier league cricket hi bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment