IPL 2024 : ये फ्रेंचाइजी ऑक्शन में करने वाली है सबसे अधिक खरीददारी, रिलीज कर दिए सारे प्लेयर्स

IPL 2024 : आइए ऑक्शन से पहले इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि उस फ्रेंचाइजी के बारे में जानते हैं, जो अपकमिंग सीजन में सबसे अधिक शॉपिंग करने वाली है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 kolkata knight riders will do much shopping

IPL 2024 kolkata knight riders will do much shopping( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : 19 दिसंबर दोपहर 2.30 बजे से दुबई में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है. अपने-अपने रिटेन रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के बाद सभी टीमों ने ऑक्शन की शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली होगी. भले ही ये मिनी ऑक्शन है, मगर इसमें बड़े-बड़े प्लेयर्स उतरने वाले हैं. ऐसे में आपको फुल इंटरनेशनल वाली नीलामी देखने को मिल सकती है. आइए इस आर्टिकल में उस फ्रेंचाइजी के बारे में जानते हैं, जो अपकमिंग सीजन में सबसे अधिक शॉपिंग करने वाली है...

Advertisment

KKR को खरीदने हैं सबसे अधिक प्लेयर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम के 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया. इसमें उनके मैच विनर प्लेयर्स के नाम भी शामिल रहा. टीम के 12 स्लॉट्स खाली हैं, मतबल टीम जमकर ऑक्शन में खरीददारी करने वाली है. आपको बता दें, KKR ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 4 खिलाड़ी विदेशी हैं, जबकि 9 खिलाड़ी भारतीय हैं.

रिटेन लिस्ट : नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जेसन रॉय.

रिलीज लिस्ट : शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विज.

ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : IPL में गुजरात शमी को देता है बेहद कम पैसे, राशिद की सैलरी से आधी भी नहीं है रकम

केकेआर के पास है 32.7 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स की वैल्यू को काफी बढ़ा लिया है. IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में केकेआर 32.7 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी. ऐसे में वह बड़े-बड़े प्लेयर्स को निशाना बना सकती है, क्योंकि उसके पास उन्हें खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं.

क्या होगी KKR की स्ट्रैटजी? 

KKR ने अपनी टीम में मौजूद लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी और उमेश यादव जैसे स्टार तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब दुबई में होने वाले ऑक्शन में ये टीम पेसर्स के पीछे भागेगी. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, गुस एटकिन्सन, जेराल्ड कोएत्जी, डेविड विली और क्रिस वोक्स जैसे विदेशी पेसर्स पर KKR दांव लगा सकती है. इसके अलावा, हर्षल पटेल जैसे घरेलू तेज गेंदबाज का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा. 

Source : Sports Desk

IPL auction 2024 list kolkata-knight-riders kkr IPL 2024 ipl-news-in-hindi ipl-auction-2024 cricket news in hindi sports news in hindi ipl auction 2024 date and time ipl 2023 auction date
      
Advertisment