/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/11/mivskkrtossupdate-22.jpg)
mi vs kkr toss update ( Photo Credit : Social Media)
KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. हालांकि, कोलकाता की बारिश के चलते ये मैच देरी से शुरू हो रहा है. 9 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए और जब सिक्का उछला, तो गिरा मुंबई के पक्ष में. जहां, हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, केकेआर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. अब ये मैच 20-20 ओवरों का नहीं होगा...
प्लेइंग इलेवन में लौटे नितीश राणा
टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर मुंबई के कप्तान ने बताया कि वह सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में होने वाले एक बदलाव के बारे में बताया. Angkrish की जगह नितीश राणा की वापसी हुई है. ये मैच रात 9:15 बजे शुरू होगा और यह 16-16 ओवर का मुकाबला होगा.
मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
🚨 Toss Update 🚨
Mumbai Indians elect to bowl against Kolkata Knight Riders.
Follow the Match ▶️ https://t.co/4BkBwLMkq0#TATAIPL | #KKRvMIpic.twitter.com/TYcl4kXeks
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी
कैसी रहेगी कोलकाता की पिच? (KKR vs MI Pitch Report)
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला ईडेन-गार्डेन्स में खेला जा रहा है. इस मैदान की पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है. लेकिन, ये पिच दो दिनों तक ढ़की हुई थी और बारिश के बाद कुछ हद तक पिच पर नमी आ गई होगी. ऐसे में अब तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk