/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/34-2023-08-05t091630424-82.jpg)
ipl 2024 kkr big players who earns more money from team( Photo Credit : Twitter)
IPL 2024 KKR: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी काफी वक्त है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल के फैंस गूगल और सोशल मीडिया पर इस लीग के लिए सर्च करना शुरू कर चुके हैं. कुछ लोग सर्च कर रहे हैं कि आईपीएल कब से शुरू होगा, कुछ लोग सर्च कर रहे हैं कि क्या ये भारत में होगा, वहीं कुछ लोग टीमों के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो चलिए हम भी आपको एक खास जानकारी देते हैं. जानकारी ये कि केकेआर की टीम में वह कौन से 5 सबसे अमीर खिलाड़ी है जिनकी कमाई करोड़ों में होती है.
ये हैं केकेआर के करोड़पति क्रिकेटर
टीम के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसल सबसे ज्यादा टीम में कमाई करते हैं. टीम उन्हें 12 करोड़ का भुगतान करती है. इसके बाद ऑलराउंडर शार्दुल ठाकु हैं. जो टीम के साथ 10.75 करोड़ रुपए में जुड़े हुए हैं. इसके बाद बारी आती है लॉकी फर्ग्यूसन की. लॉकी फर्ग्यूसन को टीम ने अपने साथ बनाए रखने के लिए 10 करोड़ रुपए का खर्चा करती है. वहीं चौथे नंबर पर हैं कप्तान नितिश. नितिश को टीम 8 करोड़ रुपए देती है. पांचवें नंबर पर हैं वेंकटेश अय्यर. वेंकटेश अय्यर के लिए भी टीम 08 करोड़ रुपए का खर्चा करती है.
यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास
- आंद्रे रसल 12 करोड़ रुपए
- शार्दुल ठाकुर 10.75 करोड़ रूपए
- लॉकी फर्ग्यूसन 10 करोड़ रुपए
- नितिश 08 करोड़ रुपए
- वेंकटेश अय्यर 08 करोड़ रुपए
उम्मींद करते हैं कि आने वाला सीजन यानी आईपीएल 2024 टीम के लिए जीत लेकर आए. क्योंकि टीम कोशिश तो पूरी कर रही है, पर सफल नहीं हो पा रही है. गौतम गंभीर की कप्तानी के बाद से टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है.
Source : Smriti Sharma