IPL 2024 में इन ऑलराउंडर्स का रह सकता है जलवा, बड़े नाम हैं शामिल

IPL 2024 Top Allrounders: जब भी T20 क्रिकेट की बात होती है तो आईपीएल का जिक्र हमेशा से होता है. क्योंकि आईपीएल ने टी20 क्रिकेट में एक नई जान दी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 hardik pandya ravindra jadeja will key players for teams

ipl 2024 hardik pandya ravindra jadeja will key players for teams( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Top Allrounders: जब भी T20 क्रिकेट की बात होती है तो आईपीएल का जिक्र हमेशा से होता है. क्योंकि आईपीएल ने टी20 क्रिकेट में एक नई जान दी है. साल 2008 से अगर आप देखेंगे टी20 इसलिए ज्यादा लोकप्रिय हुआ क्योंकि आईपीएल ने इस को एक नई दिशा दी है. आईपीएल 2023 का सीजन काफी धमाकेदार रहा. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल की विनर टीम गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. अब ज्यादातर सभी टीमें अगले सीजन की तैयारियों में लग चुकी हैं. टीमों की प्लानिंग बनना शुरू हो गया है क्योंकि इसी साल दिसंबर के आखिर में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होना है.

Advertisment

अगले सीजन ऑलराउंडर्स कर सकते हैं कमाल

आईपीएल सीजन की बात करें तो ऑलराउंडर का धमाल देखने को मिल सकता है. क्योंकि खबर आ रही हैं कि सभी फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर्स पर टारगेट कर सकती हैं. अगर वहीं बीसीसीआई की तरफ से रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिमिट हटा देती है तो फिर टीमों के पास all-rounders को जोड़ने का विकल्प और ज्यादा खुल जाएगा. आपको बताते हैं उन दो ऑलराउंडर के बारे में जो आईपीएल के अगले सीजन में कमाल कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

सबसे पहले नाम आता है गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से नहीं किया था. हालांकि टीम एक यूनिट के तौर पर खेली थी और फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन हार्दिक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले सीजन में हार्दिक बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए नजर आएंगे.

रविंद्र जडेजा

अगला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का. जडेजा ने आईपीएल 2023 के पूरे सीजन तो कुछ नहीं किया लेकिन फाइनल में जिस तरीके से चेन्नई को धमाकेदार जीत दिलाई, वह पारी सभी के मन में बैठ गई. लग रहा था कि चेन्नई हार जाएगी लेकिन जडेजा ने अपने बल्ले से कमाल ही कर दिया. अब उसी आत्मविश्वास के साथ जडेजा आईपीएल 2024 में उतरेंगे और उम्मीद करेंगे जहां से खत्म किया वहीं से शुरुआत हो.

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl-updates Ravindra Jadeja ipl-news hardik pandya CSK IPL 2024
      
Advertisment