IPL 2024 : 'वक्त बताएगा कौन खुश है...', रोहित-हार्दिक के कप्तानी विवाद पर MI के दिग्गज का बड़ा बयान

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बना है. हालांकि मुंबई इंडियंस का ये फैसला कई दिग्गज और फैंस को पसंद नहीं आया था. अब हरभजन सिंह को इसपर बयान आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya Rohit Sharma

Hardik Pandya Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए जब से रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया इसपर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस में चल रहे कप्तानी विवाद को लेकर बयान दिया है. हरभजन ने रोहित और हार्दिक के बीच समीकरण पर अपने विचार को साझा किए हैं और उम्मीद जताई कि वे भी अपने मतभेदों को दूर कर सकते हैं और MI के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं.

Advertisment

भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सिर्फ समय ही बताएगा कि कौन यहां खुश है और कौन नहीं. मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम रही है. मुझे यकीन है कि वे विवादों को पीछे छोड़ना पसंद करेंगे और भविष्य के लिए कुछ अच्छा करना चाहेंगे'. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है, लेकिन उनको कप्तानी से हटाने के बाद फैंस काफी नाराज थे.

मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो

वहीं आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिटमैन और हार्दिक आमने-सामने हैं. दरअसल, मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित सोमवार को मुंबई के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े. इसके बाद जैसे ही रोहित और हार्दिक ने मैदान पर एक दूसरे को देखा वैसे ही पांड्या रोहित की तरफ बढ़े. रोहित ने उनसे हाथ मिलने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन हार्दिक ने रोहित से हाथ मिलाने के बजाए उन्हें गले लगा लिया. मुंबई इंडियंस ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने कैप्शन में 45 और 33 लिखा है. बता दें, रोहित की जर्सी का नंबर 45 है और हार्दिक का जर्सी नंबर 33 है. 

क्या हार्दिक बनाएंगे MI को चैंपियन

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अगुवाई में खेलती नजर आएगी. हालांकि रोहित की कप्तानी में टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन पिछले 3 सीजन की बात करें तो टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. टीम ने आखिरी बार साल 2020 में खिताब जीता था. पिछले सीजन आईपीएल 2023 में टीम प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार गई थी. शायद यही वजह है कि IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है, जिन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. अब सवाल है कि क्या हार्दिक की कप्तानी में वो दम है, जिससे वो मुंबई इंडियंस को छठी ट्रॉफी दिला सकते हैं.

IPL 2024 cricket hindi news sports hindi news mumbai-indians Rohit Sharma hardik pandya harbhajan singh harbhajan singh statement on rohit hardik
      
Advertisment