GT vs MI Live Score : मुंबई इंडियंस और गुजरात टायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह के स्पेल ने मुंबई की वापसी कराई. GT ने मुंबई के सामने 169 रनों का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाईवोल्टेज मैच में यदि मुंबई को जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में 169 रन बनाने होंगे...
गुजरात टायंट्स ने दिया 169 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम को पहला झटका रिद्दिमान साहा के रूप में लगा, जो 19(15) रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर वह 31(22) के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. साईं सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जो गुजरात के लिए खेली गई इस मैच की सबसे बड़ी पारी रही. उनके अलावा, अजमतुल्लाह 17, डेविड मिलर 12, राहुल तेवतिया 22 पर आउट हुए. आखिर में विजय शंकर 6 और राशिद खान 4 पर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात टायंट्स ने 20 ओवर में 168/8 का स्कोर बोर्ड पर लगाया.
जसप्रीत बुमराह ने फेंका कमाल का स्पेल
गुजरात टायंट्स अच्छी रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, तभी जसप्रीत बुमराह आए और उन्होंने एक कमाल का स्पेल फेंका. बूम-बूम ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च किए और 3 विकेट झटक कर गुजरात की कमर तोड़ दी. बुमराह के अलावा, गेराल्ड कोइट्जी ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिए.
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड.
Source : News Nation Bureau