Advertisment

IPL 2024 में गुजरात की ताकत बनेंगे ये खिलाड़ी, अगले सीजन की ये हो सकती है प्लानिंग

IPL 2024 GT Reatain and Release Players List: आईपीएल 2023 जैसा ही पूरा हुआ उसके बाद से ही आईपीएल 2024 के लिए फैंस सोशल मीडिया के साथ गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 gt retain and release players list update in hindi

ipl 2024 gt retain and release players list update in hindi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 GT Reatain and Release Players List: आईपीएल 2023 जैसा ही पूरा हुआ उसके बाद से ही आईपीएल 2024 के लिए फैंस सोशल मीडिया के साथ गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिए हैं. बीसीसीआई भी नए प्लान के साथ आईपीएल 2024 में आने वाली है. हालांकि अभी बीसीसीआई विश्व कप 2023 के आयोजन में बिजी है, लेकिन जल्द ही आईपीएल 2024 के लिए गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग होगी. जिसमें आने वाले सीजव के लिए कई अहम फैसले किए जा सकते हैं. खैर, आपको बताते हैं कि पिछले सीजन की उप विजेता टीम गुजरात किन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के इस सीजन में उतर सकती है.

रिटेन हो सकते हैं ये बड़े प्लेयर्स

पहले बात करते हैं रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के बारे में. गुजरात की टीम रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, जोशुआ लिटिल, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, शिवम मावी, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, राशिद खान जैसे बड़े प्लेयर्स को रिटेन करेगी ही करेगी. 

ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह

टीम करेगी इन प्लेयर्स को रिलीज

दूसरी तरफ रिलीज प्लेयर्स में यश दयाल, केन विलियमसन, प्रदीप सांगवान, दशुन शनाका, ओडियन स्मिथ हो सकते हैं. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में इन प्लेयर्स ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. इसके लिए टीम आने वाले आईपीएल 2024 में से इन प्लेयर्स की छुट्टी कर सकती है. 

GT IPL 2024 रिटेन खिलाड़ी:

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, जोशुआ लिटिल, अल्ज़ारी जोसेफ, साई सुदर्शन, जयंत यादव, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नलकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, राशिद खान, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड.

ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !

GT IPL 2024 रिलीज़ खिलाड़ी:

यश दयाल, केन विलियमसन, प्रदीप सांगवान, दशुन शनाका, ओडियन स्मिथ

Source : Sports Desk

ipl mini auction ipl mini auction date IPL 2024 ipl mini latest update ipl mini auction venue what is ipl mini ipl mini auction rules ipl mini auction players list
Advertisment
Advertisment
Advertisment