logo-image

IPL 2024 : गंभीर ने कोहली को इस वजह से लगाया गले, पूर्व क्रिकेटर ने बताई अंदर की बात

Virat Kohli Gautam Gambhir : गौतम गंभीर और विराट कोहली के भाई चारे ने खूब सुर्खियां बटोर रखी हैं. मगर, अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके चलते गंभीर ने कोहली को गले लगाया...

Updated on: 30 Mar 2024, 06:24 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli Gautam Gambhir : इंडियन प्रीमियर लीग के 10वां मैच KKR और RCB के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया. फैंस को लग रहा था कि जब गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने आएंगे, तो दोनों के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिल सकती है. लेकिन, जब ये दोनों एक-दूसरे के सामने आए, तो कुछ अलग ही हुआ. गंभीर और विराट ने हैंड शेक किया और गले भी मिले... लेकिन, पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर दोनों के बीच बात क्या हुई होगी? ऐसे में इरफान पठान ने इस पिक्चर के पीछे की इनसाइड स्टोरी बताई है...

क्या बोले इरफान पठान?

गौतम गंभीर और विराट कोहली की बीच की क्लैश काफी मशहूर है. आईपीएल में जब-जब ये दोनों आमने-सामने आते हैं, तब-तब मैदान पर हीट कुछ बढ़ जाती है. मगर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के भाई चारे ने सभी को हैरान कर दिया. फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर की मुलाकात के बारे में बात करते हुए इरफान पठान ने बताया कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई. उन्होंने कहा, "सीनियर गौतम गंभीर वास्तव में आगे आए. कभी-कभी आप लाइन क्रॉस कर देते हैं, मगर जैसे चीजें गुजर जाती हैं, जब आप फ्यूचर में मिलते हैं, जब आप अब मिलते हैं, तो आप अच्छे से मिलते हैं."

विराट और कोहली ने मिलाए हाथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान RCB की पारी के 16 ओवर के बाद जब टाइम आउट हुआ. तब गंभीर भी अपने खिलाड़ियों से बात करने आए. इस दौरान विराट कोहली और गंभीर एक दूसरे के पास गए और गले मिले. इस दौरान थोड़ी देर के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच बात भी हुई और दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें, IPL 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इसी मैदान पर एक हाईवोल्टेज फाइट देखने को मिली थी. तब गंभीर KKR के कैप्टन थे और विराट RCB के. इतना ही नहीं IPL 2023 में जब गंभीर LSG के कैंप का हिस्सा थे, तब भी उनका विराट कोहली के साथ गर्मागर्मी देखने को मिली थी. उस मामले पर तो बीसीसीआई ने भी एक्शन लिया था और जुर्माना भी लगाया था.