IPL 2024: अगले सीजन से पहले दिल्ली कर सकती है बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी होगा बाहर

IPL 2024 DC Ricky Ponting: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ये सीजर सुपर हिट साबित रहा है.

IPL 2024 DC Ricky Ponting: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ये सीजर सुपर हिट साबित रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 dc make a big decision before next season ricky ponting

ipl 2024 dc make a big decision before next season ricky ponting ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 DC Ricky Ponting: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ये सीजर सुपर हिट साबित रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार तरीके से ये सीजन अपने नाम कर लिया. अब बाकी की टीमों के लिए वह समय आ गया है कि अपनी गलतियों को पहचानें और अगले सीजन से पहले दूर करें. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले सीजन हेड कोच के तौर पर रिकी पोंटिंग को अपने साथ जोड़ा था दिल्ली ने. लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दिल्ली का मैनेजमेंट पोंटिंग को टीम से बाहर कर सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए किस खिलाड़ी पर होगी ये बड़ी जिम्मेदारी

अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि अगर पॉन्टिंग बाहर तो फिर हेड कोच कौन होगा. उसके लिए दिल्ली सौरव गांगुली की तरफ रुख कर रही है. यानी कहा जा सकता है कि आने वाले आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली की तरफ से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली के लिए खुशखबरी है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत लगभग फिट हो चुके हैं, और अगले सीजन में खेलने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !

आईपीएल 2023 (IPL 2023) रहा निराशाजनक

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बात करें तो दिल्ली का प्रदर्शन पहले ही मैच से खराब रहा था. डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 सीजन की कप्तानी दी गई थी. लेकिन अपनी कप्तानी में दिल्ली के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके. टीम नौवें पायदान पर रही थी. देखने वाली बात रहती है किस तरह से दिल्ली का ये फैसला टीम के लिए कारगर साबित हो पाएगा. सौरव के साथ पंत कमाल कर सकते हैं. 

ipl-news ipl-updates ipl-news-in-hindi IPL 2024 IPL Latest Updates dc ipl news
Advertisment