Advertisment

IPL 2024 : CSK vs RCB मैच में बिलकुल फ्रेश होगी चेपॉक की पिच, जानें किसे मिलेगा फायदा

IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले पहले आईपीएल मैच में चेपॉक स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है? आइए आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report

IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report : पूरे भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की धूम है. ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हेड टू हेड आंकड़े तो CSK का साथ दे रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि स्टार बल्लेबाजों से सजी RCB चेन्नई को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि पिच पर किसका राज रहने वाला है? चेपाक की पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या फिर गेंदबाजों के लिए मददगार होगी...

चेपॉक की पिच रिपोर्ट

चेपॉक स्टेडियम में CSK vs RCB के बीच होने वाला ये मुकाबला IPL 2024 का पहला मैच है. तो जाहिर तौर पर पिच पूरी तरह से फ्रेश होगी. लेकिन खबरों की मानें, तो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही यहां 22 मार्च को संघर्ष करना पड़ सकता है. वैसे अभी तक देखा जाए तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की गेंदबाज, खास तौर पर स्पिनर्स के लिए खासी मददगार होती है. जी हां, चेपॉक की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. चेन्नई की पिच पर बॉल तेजी से घूमती है, इसलिए बल्लेबाजों के लिए अपने शॉट्स आसानी से खेलना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि CSK vs RCB मैच में जिस टीम के स्पिनर्स चमकेंगे, उस टीम के जीतने के चांसेस अधिक होंगे.

चिदंबरम स्टेडियम में कैसा है RCB और CSK का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल नहीं है. आंकड़ों की बात करें, तो CSK ने चेपॉक में कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें चेन्नई ने 44 मैच जीते हैं. इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में चेज किया है, जिसमें चेज करते हुए 16 मैचों में बाजी मारी है. इन आंकड़ों से ये तो साफ है कि CSK पहले बैटिंग करे या फिर चेज करे, इस मैदान पर उसका पलड़ा भारी ही रहता है. वहीं,

इस चेपॉक में RCB vs CSK के बीच 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 बार आरसीबी को हार मिली है और सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल की. जी हां, 2008 यानि 16 साल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में पहली व आखिरी बार CSK को हराया था. इसके बाद से जब-जब CSK vs RCB मैच हुए, तब-तब चेपाक में बैंगलोर को हार मिली. ॉ

Source : Sports Desk

sports news in hindi ipl-news-in-hindi csk-vs-rcb IPL 2024 IPL NEWS HINDI chennai super kings vs royal challengers bangalore IPL 2024 CSK vs RCB Pitch Report CSK vs RCB pitch report csk vs rcb ma chidambaram stadium pitch CSK vs RCB news cricket news in h
Advertisment
Advertisment