New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/16/34-2023-07-16t092452878-98.jpg)
ipl 2024 csk vs mi planning rohit vs dhoni update for next season( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CSK vs MI IPL 2024: चेन्नई और मुंबई की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. अब देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम आगे निकल कर जाती है.
ipl 2024 csk vs mi planning rohit vs dhoni update for next season( Photo Credit : Twitter)
CSK vs MI IPL 2024: आईपीएल 2023 तो अब हो चुका है. तैयारियां अगले सीजन की शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2024 कराने के लिए अभी से एक्शन में दिखाई दे रहा है. हालांकि 1 साल का समय है, लेकिन बोर्ड चाहता है कि आईपीएल 2023 के जैसे ही अगला सीजन हिट साबित हो. अगर टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने ये वाला सीजन जीतकर मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यानी आईपीएल जीतने के मामले में दोनों ही टीमें एक ही पायदान पर खड़ी हैं. अब चेन्नई के सामने होगा सबसे सफलतम टीम बनने का लक्ष्य, वहीं मुंबई की टीम चाहेगी वापस से जीत की पटरी पर लौटा जाए और चेन्नई सुपर किंग्स से एक कदम आगे निकला जाए.
ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
लेकिन मुंबई की टीम ये सब करेगी कैसे क्योंकि टीम ने पिछले कई सीजनों में वो सब गलतियां की हैं, जो इसे हराने के लिए काफी हैं. पहले तो मेगा ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को चुना गया जो फिट नहीं थे. दूसरा अपने गेंदबाजी को मजबूत नहीं किया गया. अब टीम के पास 1 साल का समय है कि जो भी गलतियां हो रही है पहले उन्हें दूर करके फिर सही फैसले लिए जाएं.
हालांकि सीजन (IPL 2023) से पहले खबर तो ये भी आई है कि रोहित शर्मा अपने आईपीएल के आखिरी सीजन में कप्तानी कर चुके हैं. यानी मुंबई की टीम एक नए कप्तान की तरफ देख रही है. लेकिन ये सब टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं, जिसने मुंबई इंडियंस को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया था और टीम के लिए 5 सीजन नाम कर चुके हैं.