logo-image

CSK vs KKR : चेपॉक स्टेडियम में फ्लॉप हुई KKR की बैटिंग, चेन्नई को मिला 138 रनों का लक्ष्य

CSK vs KKR : चेपॉक स्टेडियम में फ्लॉप हुई KKR की बैटिंग, चेन्नई को मिला 138 रनों का लक्ष्य

Updated on: 08 Apr 2024, 09:27 PM

नई दिल्ली:

CSK vs KKR Live Score : चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 138 रन बोर्ड पर लगाए हैं. चेन्नई की ओर से कमाल की गेंदबाजी हुई, जिसकी बदौलत KKR बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. आइए आपको बताते हैं कैसी रही केकेआर की पारी...

कोलकाता ने दिया 138 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरआत अच्छी नहीं हुई, क्योंकि पहली ही गेंद पर फिलिप सॉल्ट जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मगर, फिर फिलिप सॉल्ट और अगरिश रघुवंशी के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई, जिसने केकेआर की पारी को संभाला. तभी सुनील नरेन 27(20) के स्कोर पर आउट हो गए. रघुवंशी 24(18), वेंकटेश अय्यर 3(8), रमनदीप सिंह 13(12), रिंकू सिंह 9(14), आंद्रे रसेल 10(10), मिचेल स्टार्क 0 पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, जो KKR के लिए इस पारी में खेली गई सबसे बड़ी पारी रही. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया दम

इस बात में कोई शक नहीं है कि चेन्नई को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. अब लगातार 3 मैच जीतकर आ रही केकेआर भी पहले बल्लेबाजी करने आई, मगर बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाए. असल में, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 3-3, मुस्तफिजुर रहमान ने 2 और महीश तीक्षणा ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना.

कोलकाता नाइट राइडर्स के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन.

चेन्नई सुपर किंग्स के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सैंटने, निशांत सिंधु.