Advertisment

IPL 2024: बीसीसीआई ने दिखा दिया, क्यों है वो बॉस, इस मामले में कोई नहीं पछाड़ सकता

IPL 2024: अगले सीजन बीसीसीआई ने कई बदलाव करने के संकेत दिए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 bcci is the real boss in t20 cricket league

ipl 2024 bcci is the real boss in t20 cricket league( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2023 में कमाल के रिकॉर्ड्स देखने को मिले. पहली बार आईपीएल के इतिहास में 1000 से ऊपर छक्के देखने को मिले. साथ में पहली बार गेंदबाजों ने जमकर बल्लेबाजों को परेशान किया. इतना ही नहीं चेन्नई की जीत ने करोड़ों फैंस को जो खुशी दी, उसका क्या ही कहना. आईपीएल 2024 से अब उम्मीदें ज्यादा है. बीसीसीआई ने भी इसे सुपर हिट कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई अगले सीजन के लिए दो नई टीमें ला सकती है. हालांकि अभी आखिरी फैसला नहीं हो सका है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फैंस के मजे ही मजे होंगे.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट

आईपीएल 2023 में तो बन गए कई रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2023 की व्यूअरशिप ने भी ब्रॉडकास्टर के साथ बीसीसीआई को मालामाल कर दिया. इस सीजन जीतना पैसा किसी भी सीजन दोनों ने नहीं कमाया. आईपीएल 2024 के लिए बोर्ड चाहता है कि ये ग्राफ लगातार ऊपर तक चलता रहे. नीचे ना आए. हालांकि देखने वाली बात रहती है कि किस तरह से अगले सीजन बोर्ड की प्लानिंग क्या रहती है.

ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला

दूसरी लीगों को बताया कमाई का जरिया

आईपीएल ने इसके साथ में बाकी की लीगों को भी बताया है कि किस तरह से पैसे बनाए जाते हैं. आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने शुरु में ही अपने नियमों में बदलाव कर दिया था. खबर तो ये भी आ रही है कि प्लेऑफ को लेकर बीसीसीआई अपने नियमों में बदलाव कर सकती है. लेकिन अभी इसके ऊपर कोई मुहर नहीं लगी है. लेकिन अगर 2 नई टीमों के साथ प्लेऑफ में बदलाव हो जाते हैं तो क्या ही कहने. फैंस के लिए मजे ही मजे होंगे.

IPL Latest News IPL 2024 ipl-news ipl bcci ipl-2023 ipl updats
Advertisment
Advertisment
Advertisment