IPL 2024: आईपीएल 2024 में होगा बड़ा बदलाव, बीसीसीआई की ये है प्लानिंग

IPL 2024 BCCI: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2024 bcci is going to change many rules in next season

ipl 2024 bcci is going to change many rules in next season ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 BCCI: आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी समय है. समय क्या पूरा एक साल है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीसीसीआई अभी विश्व कप के आयोजन में लगा हुआ है, लेकिन फिर भी अभी प्लानिंग में आईपीएल 2024 एक साइड में चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई एक बड़ा बदलाव कर सकती है. जिसका प्रभाव टीमों के खेल पर पड़ना लाजमी है. साथ में आईपीएल 2023 के जैसे आने वाला सीजन (IPL 2024) भी धूम मचा सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: साल 1999, जब बॉर्डर पर सेना और मैदान पर खिलाड़ियों ने दी पाक को मात

पर्स लिमिट में हो सकता है बड़ा बदलाव

दरअसल दो नई अपडेट सामने आई हैं. हालांकि ये अभी रिपोर्ट्स ही हैं. बीसीसीआई की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. पहला ये कि हर टीम के पर्स लिमिट को बढ़ाकर 95 करोड़ से 100 करोड़ किया जा सकता है. यानी टीमों के पास 5 करोड़ और ज्यादा रुपए होंगे जिससे वो प्लेयर्स की खरीददारी कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: ICC ने हरमनप्रीत कौर को दिया तगड़ा झटका, भारतीय कप्तान पर लगा इतने मैचों का बैन

रिटेंशन लिमिट हट सकती है

इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा बदलाव है कि अभी तक हर टीम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. पर बीसीसीआई का प्लान है कि इस लिमिट को हटा दिया जाए. यानी अब कोई भी टीम कितने भी प्लेयर्स को रिटेन कर सकेगी. ऐसा हो गया तो ये कई टीमों के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि अच्छे खिलाड़ियों को टीमें लिमिट के चक्कर में अपने साथ नहीं जोड़ पाती हैं.

2 नई टीमें भी हो सकती हैं शामिल

इन सभी के अलावा बीसीसीआई आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो नई टीमों को भी शामिल कर सकती है. अगर ऐसा हो गया तो ये पहली बार आईपीएल के इतिहास में होगा कि एक सीजन में 12 टीमें खेलती हुई नजर आएं. 

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl IPL 2024 Mini Auction indian premier league ipl 2024 auction bcci
      
Advertisment