IPL 2024 Auction : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मिचेल स्टार्क! ऑक्शन से एक दिन पहले हुआ खुलासा

IPL 2024 Auction : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. उनपर RCB, MI और GT जैसी टीमें बड़ा दांव लगा सकती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Mitchell Starc IPL Auction

Mitchell Starc IPL Auction( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Auction Mitchell Starc : आईपीएल 2024 ऑक्शन होने में 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है. मंगलवार यानी की 19 दिसंबर को 1 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ऑक्शन की शुरुआत होगी. यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. सभी टीमों ने इस ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. फैंस हर बार की तरह यह जानने के लिए बड़े उत्साहित है कि कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा? हालांकि 19 दिसंबर को पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि कौन सा प्लेयर सबसे महंगा बिकने वाला है. लेकिन एक बात साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाद मिचेल स्टॉर्क पर पैसों की बारिश होने वाली है. 

Advertisment

ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में मिचेल स्टॉर्क

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1 बजे से होने वाला है. मगर, इससे ठीक एक दिन पहले जियो टीवी पर मॉक ऑक्शन हुआ, जिसमें Mitchell Starc सबसे बड़ी रकम हासिल करने वाले प्लेयर रहे. IPL 2024 के मॉक ऑक्शन में RCB ने सबसे बड़ी बोली लगाकर मिचेल स्टार्क को खरीदा. RCB ने स्टार्क को 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मिनी ऑक्शन में स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : ऑक्शन में इन गुमनाम खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं तबाही

मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनके पास काफी अनुभव है. वह लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में भी गेंद को स्विंग करा सकते हैं. वह ओपन और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं. वह स्टार्क यॉर्कर फेंकने में भी माहिर हैं. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार फिर साबित किया था, हालांकि यह वर्ल्ड कप उनके लिए काफी अच्छा साबित नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी इस तेज गेंदबाज पर बहुत सारी टीमें बड़ी बोली लगा सकती है. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और आरसीबी (RCB) जैसी टीमें टारगेट कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Poisoned : पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का दाऊद से है कनेक्शन, जानें किस रिश्ते से जुड़े हैं दोनों

आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क

गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. लेकिन इस बार ये उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है. IPL 2024 Auction में सबसे महंगा खिलाड़ी मिल सकता है. ये खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शार्दुल ठाकुर और दिलशान मदुशंका हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 Mitchell Starc Target Teams IPL 2024 ipl auction 2024 in hindi news ipl-auction-2024 Mitchell Starc ipl auction 2024 players list Mitchell Starc IPL Salary Mitchell Starc IPL Base Price ipl 2024 auction
      
Advertisment