/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/02/45-60.jpg)
ipl 2024 auction( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 Auction : हर क्रिकेट फैन की नजरें अब 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. अपकमिंग ऑक्शन में इस बार कुल 1,166 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं और 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. 830 भारतीयों में से 18 कैप्ड प्लेयर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो 60 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नाम करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्रॉफ्ट किया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है, मगर उनका बिकना मुश्किल ही है...
1- केदार जाधव
अनुभवी ऑलराउंडर केदार जाधव ने IPL 2024 में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं. असल में, इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था और 2 मैचों की प्लेइंग-इलेनम में भी शामिल किया था. मगर, जाधव RCB की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. नतीजन, फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन से पहले इस एक्सपीरियंस प्लेयर को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, अब उनका बिकना काफी मुश्किल है. पहले भी वह आईपीएल 2022 व आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह चुके हैं. केदार के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले गए 95 मैचों में 1208 रन बनाए हैं.
2- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का नाम भी उन बड़े खिलाड़ियों में शुमार है, जिन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खरीददार मिलना काफी मुश्किल होने वाला है. यदि ऐसा होता है, तो ये पहली बार नहीं होगा. बल्कि स्मिथ को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीददार नहीं मिला था और उन्होंने आईपीएल 2021 में आखिरी आईपीएल मैच खेला था. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 103 मुकाबलों में 2485 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. मगर, स्मिथ की इमेज लॉन्ग फॉर्मेट प्लेयर वाली है. यही कारण है कि कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी उनपर पैसे खर्च नहीं करना चाहेगी.
3- हर्षल पटेल
इस लिस्ट में तीसरा नाम हर्षल पटेल का है... तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. अब IPL 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में हर्षल 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरने वाले हैं. वहीं, ड्राफ्ट में कई बेहतर तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी इन फॉर्म प्लेयर्स पर दांव लगाना चाहेगी और हर्षल को खरीदना घाटे का सौदा साबित हो सकता है. इसलिए हर्षल को भी दुबई में होने वाले ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल ही है.
Source : Sports Desk