IPL 2024 में ये दो बड़े देसी खिलाड़ी नहीं आएंगे नजर, फैंस को लग सकता है झटका

IPL 2024: आने वाले आईपीएल के लिए प्लान पर काम करना सभी टीमें शुरू हो चुकी हैं. देखने वाली बात रहती है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोई नई टीम इस बार का खिताब जीत पाएगी या फिर नहीं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2024 ambati rayudu manish pandey likely to out from ipl

ipl 2024 ambati rayudu manish pandey likely to out from ipl( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी समय बाकी है. पर टीमों ने अभी से अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. कई बड़ी टीमों ने कोच और खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर कर दिया है. इसके अलावा अभी से एक लिस्ट तैयार कर ली है कि आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) के मिनी ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर दांव लगाया जाएगा. पिछले समय की बात करें तो कई टीमों के प्लान कारगर साबित नहीं हो सके थे. नतीजा ये हुआ कि कई टीमें अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकी. लेकिन इस बार लग रहा है कि चेन्नई के साथ गुजरात को छोटी टीमें टक्कर दे सकती हैं.

Advertisment

ये दोनो हैं वो देसी खिलाड़ी

हालांकि सीजन से पहले ही दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं जो शायद ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में नजर आएंगे. इसमें से एक खिलाड़ी का पक्का है कि वो अब मैदान पर नहीं दिखेंगे, वहीं दूसरे खिलाड़ी का भी मुश्किल लग रहा है. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि हम किस की बात कर रहे हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू और हैदराबाद के मनीष पांडे के बारे में हम जिक्र कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग

अंबाती रायडू तो पहले ही कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

अंबाती रायडू की बात करें तो वो आईपीएल 2023 के बीच में ही बता चुके थे कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में वो नजर नहीं आने वाले हैं. हालांकि इससे पहले भी संन्यास का प्लान बना चुके थे, पर साल 2021 में उन्होंने अपना प्लान बदल लिया था. पर अब लग रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई का ये शानदार खिलाड़ी हमें किसी और रोल में ही दिखाई देगा.

मनीष पांडे की फॉर्म नहीं दे रही है साथ 

वहीं मनीष पांडे की बात करें तो ये खिलाड़ी रन बनाने में फेल रहा है. हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे को कई बड़े मौके दिए, पर ये भुना नहीं पाए. अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में मनीष का खेलना मुश्किल ही नहीं असंभव लग रहा है. इसलिए मनीष कभी भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 

Source : Sports Desk

indian premier league news in hindi indian premier league big updates IPL 2024 indian-premier-league-2024 IPL 2024 News in Hindi indian premier league
      
Advertisment