IPL 2024 रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में है कितने करोड़? आइए जानते हैं पर्स वैल्यू

IPL 2024 Purse Value : रिटेंशन कम्प्लीट हो चुका है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट जारी कर दी है. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 Purse Value

IPL 2024 Purse Value ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Purse Value : 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी. सबसे बड़ी खबर तो ये रही कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेडिंग के जरिए एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया है. हालांकि, और भी कई टीमों ने ट्रेड करके अपनी टीमों को मजबूत किया. मगर, अब सभी की नजरें 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले IPL 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन पर होंगी. मगर, उससे पहले आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर सभी टीमों की पर्स वैल्यू की आधिकारिक घोषणा कर दी है. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे हैं...

Advertisment

रिटेंशन के बाद ऐसी है टीमों की पर्स वैल्यू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 40.75 करोड़  23. 25

सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स - 32.7 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स - 31.4 करोड़

पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स - 28.95 करोड़

मुंबई इंडियंस - 15.25 करोड़

राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़

लखनऊ सुपर जाइंट्स - 13.9 करोड़

गुजरात टाइटंस - 13.85 करोड़

ट्रेड से बदली पर्स वैल्यू

गुजरात टाइटंस के पास 13.85 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 15.25 करोड़ रुपये पर्स वैल्यू थी. मगर, रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने के बाद ही ये खबर सामने आई की मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात से ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा है. नतीजन, अब गुजरात के पर्स में संभवत: 29 करोड़ के करीब पैसे होने चाहिए. इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है. आरसीबी के पास पहले 40.75 करोड़ रुपये थे, वहीं कैमरून को मुंबई से ट्रेड करने के बाद संभवत : अब RCB की पर्स वैल्यू 23.15 के करीब होगी. चूंकि, आईपीएल 2024 में ग्रीन को मुंबई ने 17.50 करोड़ में खरीदा था. आपको बता दें, ट्रेडिंग विंडो 12 दिसंबर तक खुली रहेगी. मतलब, अभी इस पर्स वैल्यू में बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya : हो गया आधिकारिक ऐलान, इस शर्त पर मुंबई इंडियंस में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी

100 करोड़ होगी अब सभी टीमों की पर्स वैल्यू

IPL 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की पर्स वैल्यू 100 करोड़ होने वाली है. हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो हर फ्रेंचाइजी को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन में खर्च करने के लिए 5 करोड़ रुपये और मिलेंगे. आपको याद हो आईपीएल 2023 में हर फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 95 करोड़ रुपये थी. जिसे बढ़ाकर BCCI 100 करोड़ करने की प्लानिंग कर रहा है, ताकि फ्रेंचाइजियां अपकमिंग ऑक्शन में खुलकर खरीददारी कर सकें.

Source : Sports Desk

kiss team ke pass kitni purse value IPL retention ipl-news-in-hindi IPL 2024 IPL 2024 Purse Value IPL Trade ipl-news cricket news in hindi ipl 2024 updates hardik pandya
      
Advertisment