तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
आखिर ईरान के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ ये देश? साजिश रचने का किया दावा
विंबलडन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नोवाक जोकोविच के लिए शेयर की स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी
Donald Trump ने किया ऐलान, एक अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया पर लगेगा 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर
आयुष्मान कार्ड से कितनी बार हो सकता है इलाज, जानिए क्या कहता है नियम
लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात

वानखेड़े के अंदर जाने को भी तरसते थे Yashasvi Jaiswal, शतक के बाद बताई स्ट्रगल की पूरी कहानी

21 साल युवा खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश कर 124 रनों की शानदार पारी खेली.

21 साल युवा खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश कर 124 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 yashasvi jaiswal century wankhede where outside he panipuri

ipl 2023 yashasvi jaiswal century wankhede where outside he sell panip( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. 21 साल के युवा खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बारिश कर 124 रनों की शानदार पारी खेली. मगर, मैच खत्म होने के बाद जायसवाल भावुक हो गए और उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि एक वक्त था, जब वह इस स्टेडियम के अंदर आने का सपना देखते थे. 

Advertisment

जायसवाल ने खेली 124 रनों की तूफानी पारी

यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि प्रेरणा हैं उन सभी युवाओं के लिए, जो अपनी परिस्थितियों से लड़कर कुछ हासिल करने का जज्बा रखते हैं. रविवार को MI ने RR को हराकर शानदार जीत दर्ज  की. मगर, इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले शतक का शोर गूंज रहा है. सलामी बल्लेबाज ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेली.

उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. इस शतकीय पारी में जायसवाल ने 16 चौके व 8 छक्के भी जड़े. राजस्थान की हार के बावजूद, जायसवाल को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं इस शतक के साथ युवा बल्लेबाज ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली है.

वानखेड़े से आने वाला शोर करता था आकर्षित

यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. वह मुंबई के एक चॉल में रहते थे और पानी-पुरी भी बेचा करते थे. मगर, अब तक उनकी मेहनत रंग लाई है, तो वह भी काफी खुश हैं. रविवार को मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में यशस्‍वी जायसवाल ने कहा, 

"उस सफर से यहां तक पहुंचकर मैं काफी इमोशनल फील कर रहा हूं. मैं आजाद मैदान में एक टीन के मकान में रहा करता था. यहां से लाइट आती थी तो सोचता था कि कभी अंदर जाने का मौका कब मिलेगा. अंदर से आने वाला शोर मुझे काफी आकर्षित करता था. अब मैं आगे के बारे में सोच रहा हूं. खुद को मानसिक तौर पर मजबूत रखने का प्रयास करता हूं. मैच के बाद के रुटीन में भी मैं खुद को डिसिप्लिन में रखने की कोशिश करता हूं."

"फिलहाल मेरा फोकस अपने गेम पर है और मैं अगे भी उसी पर काम करना चाहता हूं. जब मैंने शतक लगाया तो मुझे नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री पार हो चुकी है. जब ऐसा हुआ तो मैने भगवान का शुक्रिया किया. मैंने हमेशा से ही ऐसा करने का सपना देखा था. केवल प्रक्रियाओं पर फोकस करना चाहता था और मेहनत भी. रिजल्ट खुद ब खुद मिल गया."

Source : Sports Desk

ipl-2023 ipl mumbai-indians ipl-news-in-hindi mi-vs-rr latest-news rajasthan-royals Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal century Yashasvi Jaiswal vs mumbai latest news in hindi google news in hindi
      
Advertisment