IPL 2023: WTC तो हारे लेकिन आईपीएल अब दिलाएगा एशिया कप, जानें कैसे

IPL 2023:आईपीएल 2023 की सफलता एशिया कप में कर सकती है मदद.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 will help india to win asia cu 2023 in this season

ipl 2023 will help india to win asia cu 2023 in this season( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार ने एक बात तो साफ कर दी कि, हम जो बातें कर रहे थे कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, वो टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ. और अब जब कुछ दिनों बाद एशिया कप है तो बातें शुरू हो रही है कि आईपीएल की फॉर्म टीम इंडिया को एशिया कप दिला सकती है. लेकिन ऐसा हो सकता है. हम आपको बताते हैं उस बड़ी वजह के बारे में जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि बात में दम तो है. एशिया कप अगर जीत गए तो फिर विश्व कप की उम्मीद बढ़ जाएगी.

Advertisment

टी20 फॉर्मेट और टेस्ट को लेकर हुई समस्या

दरअसल हुआ ये कि आईपीएल के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप थी. दोनों का फॉर्मेट अलग था. हम सभी को तुलना नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन वही है हम सभी फैंस जब उम्मीद करते हैं तो ये सब भूल जाते हैं कि आईपीएल एक टी20 लीग है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट मैच की श्रृंखला है. ऐसे में आईपीएल में जो खिलाड़ी रन बना रहे थे, या फिर विकेट ले रहे थे, जरूरी नहीं है कि टेस्ट फॉर्मेट में भी कमाल करते. दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग प्लानिंग की जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ें : Asia Cup से आए पैसों को हाथ भी नहीं लगाता BCCI, नेक काम में होते हैं खर्च

आईपीएल एशिया कप की कर सकता है मदद

आईपीएल और एशिया कप के फॉर्मेट भी इस बार अलग हैं. लेकिन दोनों ही शॉर्ट फॉर्मेट में आते हैं. आईपीएल (IPL 2023) टी20 और एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट, टेस्ट फॉर्मेट एकदम से अलग हो जाता है. यहां पर प्लान अलग बनाने पड़ते हैं, खिलाड़ी भी अलग रहते हैं. लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट लगभग लगभग एक समान मान सकते हैं. इसलिए आईपीएल के मोहम्मद शमी शुभमन गिल एशिया कप में कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.

asia-cup-news asia-cup-2023 IPL 2024 asia-cup ipl-2023
      
Advertisment