IPL 2023: गुजरात से जब भी भिड़ी CSK हर बार मिली मात, इस बार बदला ले पाएंगे धोनी?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले मैच को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले मैच को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans ( Photo Credit : File Photo)

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले मैच को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी. वहीं, गुजरात टाइटंस भी सीएसके को मात देकर एक बार फिर अच्छा शुरुआत करना चाहेगी. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने हुईं हैं उसमें गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच क्या गवाही दे रहे हैं आंकड़े. 

Advertisment

दोनों बार हारी चेन्नई सुपर किंग्स 

चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जब भी गुजरात टाइटंस से भिड़ी है तो हर बार मात मिली है. आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस के लिए पहली सीजन था. पिछले सीजन में दोनों टीमों दो मैचों में एक-दूसरे से भिड़ीं. दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी. दोनों टीमों के बीच पहली बार आमना-सामना महाराष्ट्र के एमसीए स्टेडियम में हुआ था. इस मैच को गुजरात ने 3 विकेट से जीत दर्ज किए थे. डेविड मिलर ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई थी. 

गुजरात ने सीएसके को हर बार दी मात 

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का आमान-सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 7 विकेट से जीता था. ऋद्धिमान साहा ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी. अब आईपीएल 2023 के पहले मैच में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. ऐसे में अब देखना है कि सीएसके इस मैच को जीतकर गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर पाएगी या फिर नहीं. 

आईपीएल 2023 के लिए सीएसके और गुजरात का स्क्वाड 

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा. 

गुजरात टाइटंस का स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

ipl-2023 csk-vs-gt chennai-super-kings-vs-gujarat-titans chennai-super-kings. indian premier league Gujarat Titans indian premier league 2023
      
Advertisment