/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/28/34-2023-04-28t122016253-12.jpg)
ipl 2023 virat kohli faf conway is rocking in this season rcb csk ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Top 3 Batsman : आईपीएल 2023 में सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं. जिसका ये मतलब हुआ कि आधा आईपीएल पूरा हो चुका है. आईपीएल के अंदर बल्लेबाजों का जलवा ज्यादा रहता है. फैंस भी यही देखने के लिए मैदान पर आते हैं. इस बार की बात करें तो गेंदबाज विकेट लेने में सफल हो रहे हैं. उसकी वजह है कि पिच को गेंदबाज के अनुसार बनाया जा रहा है. आपको बताते हैं कि इस सीजन कौन से बल्लेबाज धूम मचाने में लगे हुए हैं.
1. फाफ डु प्लेसिस
पहले नंबर की बात करें तो वहां पर मौजूद हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. फाफ डु प्लेसिस इस सीजन अपने बल्ले से लगभग हर एक मुकाबले में रन बना रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 8 मैचों में 60 की औसत से 422 रन ये खिलाड़ी बना चुका है.
यह भी पढ़ें: WFI: भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने उठाए तीखे सवाल, कह दी ये बड़ी बात
2. विराट कोहली
दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का एक बड़ा खिलाड़ी है. नाम है विराट कोहली. किंग कोहली का बल्ला पिछली खामोशी के बाद इस साल धूम मचा रहा है. कप्तान फाफ के साथ मिलकर विराट कोहली टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. 8 मैचों में विराट कोहली के बल्ले से 47 की औसत से 333 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गेंदबाजों के लिए काल बना CSK का ये बल्लेबाज, लगातार 3 मैचों में जड़ दी फिफ्टी
3. डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे का नंबर 3 है. सीएसके के इस प्लेयर ने टीम को दिखाया है कि अगर भरोसा खिलाड़ी पर दिखाया जाए तो हर एक मुकाबले में वो खिलाड़ी शानदार खेल दिखा सकता है. डेवोन कॉनवे वही काम चेन्नई के लिए कर रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 8 मैचों में 322 रन 46 की औसत से बना चुके हैं.