/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/34-2023-05-27t192253205-85.jpg)
ipl 2023 top three bowler in csk vs gt final match in ahmedabad( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT IPL 2023 Final Top 3 Bowler: आईपीएल 2023 में वह समय आ गया है जब ये पता चल जाएगा कि सीजन कौन सी टीम विजेता बन गई है. कल यानी 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. और उम्मीद करते हैं मुकाबला कांटेदार रहेगा. पिछले ढाई महीने का सफर कल जाकर खत्म हो जाएगा. ढाई महीने से 10 टीमें आपस में लड़ रही थीं, इस आईपीएल की ट्रॉफी के लिए. आपको बताते हैं उन 3 बड़े गेंदबाजों के बारे में जो कल के मुकाबले में चेन्नई और गुजरात के लिए किसी भी हालत में जीत चाहेंगे.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के बारे में क्या ही कहा जाए. हर एक मैच में ये गेंदबाज कुछ ना कुछ धमाल मचाते हुए नजर आता ही है. इस समय सबसे ज्यादा विकेट ले कर मोहम्मद शमी टॉप पर चल रहे हैं. कल के मुकाबले में भी शमी चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
राशिद खान
राशिद खान दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. टीम के लिए राशिद खान कमाल का खेल दिखा रहे हैं. कल के मुकाबले की बात करें तो एक अहम विकेट राशिद खान ने मुंबई का लिया था. अगर तिलक ऑउट नहीं होते तो हो सकता है कि मुंबई की टीम फाइनल में होती.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद है. कल होने वाले फाइनल में हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि हार्दिक पांड्या को चेन्नई की टीम कैसे खेलती है.
चेन्नई CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
ये भी पढ़ें : टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सामने आया रोहित का बयान, बताई हार की असली वजह
गुजरात CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.