logo-image

IPL 2023: ऑक्शन में अनसोल्ड होते ही इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक, पछताएंगी टीमें!

आईपीएल 2023 के लिए जितने खिलाड़ी अनसोल्ड हुए उनमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम का भी नाम शामिल है. टॉम लाथम ने आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में अपना नाम दिया था.

Updated on: 28 Dec 2022, 11:39 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने 80 खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को काफी मोटी करम मिली. वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. आईपीएल 2023 के लिए जितने खिलाड़ी अनसोल्ड हुए उनमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम का भी नाम शामिल है. टॉम लाथम ने आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में अपना नाम दिया था. लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. 

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में टॉम लाथम ने एक करोड़ की बेस प्राइज पर अपना नाम दिया था. लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है. लॉथम ने 191 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले. अब जिस टीम को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज की जरुरत होगा, उसको पछतावा जरुर होगा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर बन सकती है चैंपियन!

टॉम लाथम के क्रिकेट करियर की बात करें तो लाथम ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लाथम अब तक 69 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4736 रन बनाया है. टेस्ट में टॉम लाथम के बल्ले से 23 अर्धशतक, 13 शतक और दो दोहरा शतक जड़ा है. एकदिवसीय मैचों की बात करें तो टॉम लाथम ने 117 मैचों की 107 पारियों में 3382 रन बनाया है. वनडे मैचों में लाथम ने 18 अर्धशतक और सात शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH से हो गई बड़ी चूक, यह फैसला कहीं पड़ न जाए भारी

 टॉम लाथम के टी20 इंटरनेशनल मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 18 मैचों की 15 पारियों में उनके बल्ले से 24 से ऊपर की औसत से 322 रन निकला है. टी20 इंटरनेशनल में भी टॉम लाथम के बल्ले से दो अर्धशतक निकला है. इंटरनेशनल मैचों में टॉम लाथम बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हैरानी इस बात की है कि इतने बेहरतीन प्रदर्शन के बाद भी ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनको खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई.