ipl 2023 these teams will win indian premier league 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) : के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं. 31 मार्च से ये लीग शुरू हो जाएगी. पहले मुकाबले की बात करें तो चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मैच होगा. धोनी और हार्दिक के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मींद है. फैंस इस मुकाबला के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार कई ऐसी टीमें हैं जो पहली बार आईपीएल (IPL 2023) की ट्रॉफी को जीतने की कोशिश में हैं. इसमें आरसीबी, दिल्ली, पंजाब की बड़ी टीमें हैं. मिनी ऑक्शन में इस बार कई अच्छे फैसले टीमों ने लिए हैं. उम्मींद है कि खिलाड़ी अच्छा खेल खेलकर आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन को सुपर हिट कराएंगे. खैर इन सभी के अलावा एक बात और टीमों को ध्यान रखनी है. जिसे फॉलो किया गया तो ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम
इस बात का रखना होगा ध्यान
आईपीएल के अभी तक के सीजन की बात करें तो एक समस्या से सभी टीमें परेशान नजर आ रही हैं. और वो है पॉवरप्ले में विकेट गिरने की समस्या से. बड़ी जितनी भी टीमें हैं वो पॉवरप्ले में 2 से 3 विकेट अपने निकाल देती हैं. जिसके बाद में स्लॉग ओवर के लिए बल्लेबाज नहीं होते हैं. तो कहीं ना कहीं बड़े स्कोर का सपना टीम का पूरा नहीं हो पाता है.
स्लॉग ओवर के लिए रखने होेंगे बल्लेबाज
ऐसे में टीमों को अपने पॉवरप्ले में जल्दी रन बनाने के चक्कर में विकेट नहीं खोने देना है. अगर ऐसे में टीमों ने इस बात का ध्यान रखा तो आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में रोमांच अपने चरम सीमा पर रहेगा. आंकड़ों की बात करें तो 60 फीसदी से ज्यादा बार ऐसा देखा गया है कि टीम के पास 16 ओवर के बाद हिटिंग के लिए बल्लेबाज ही नही बचते हैं.