/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/21/34-2023-05-21t162103760-50.jpg)
ipl 2023 these four team enter in ipl 2023 playoff gt csk lsg mi rcb( Photo Credit : News Nation Team )
IPL 2023 Playoff Teams : आईपीएल 2023 में लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. और इस सीजन की वो टॉप 4 टीमें मिल चुकी हैं जो आने वाले दिनों में प्लेऑफ खेलते हुए नजर आएंगी. ये 4 टीमें हरएक मुकाबला लड़ कर यहां तक आईं हैं. कुछ टीमों से उम्मीदें थीं और कुछ ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया है. उम्मीद करते हैं जैसे लीग मुकाबले हिट साबित हुए. वैसे ही आने वाले प्लेऑफ में भी कमाल धमाल मस्त रहेगा. यही हम सभी आशा करते हैं.
गुजरात ने किया फिर शानदार प्रदर्शन
गुजरात की टीम ने पहले नंबर फिनिश किया है. टीम ने अपने उस प्रदर्शन को जारी रखा है जो पिछले साल छोड़ा था. अब तो ऐसी बातें होने लगी है कि मुंबई, चेन्नई के बाद गुजरात की टीम आईपीएल की सबसे सफलतम टीम बन सकती है. हालांकि इसके लिए टीम को इस साल का सीजन शानदार तरीके से जीतने की जरूरत है.
सीएसके लिए शानदार रहा है आईपीएल 2023 का सफर
दूसरे नंबर पर फिनिश किया है चेन्नई सुपर किंग्स ने. चेन्नई की टीम हो और प्लेऑफ में ना पहुंचे ऐसे भला हो कैसे सकता है. धोनी इस टीम के कप्तान हैं. हो सकता है कि ये आखरी आईपीएल उनके कैरियर का हो. ऐसे में हर एक फैंन चाहता है कि चेन्नई ने नंबर दो पर फिनिश किया है. लेकिन जब बात ट्रॉफी की आएगी तो उसको लेने में पीछे नहीं हटेगी.
लखनऊ ने किया अपना वादा पूरा
नंबर 3 पर मौजूद है लखनऊ की टीम. लखनऊ ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया है. जिस तरीके से लीग मैच शुरू हुए थे, ऐसा लग नहीं रहा था कि लखनऊ टॉप 3 में जगह बना लेगी. लेकिन अंत में आते-आते लखनऊ ने अपना असली रूप दिखाया और कई समय में बड़ी जीत दर्ज की. जिसका फायदा उसे आखिर में रन रेट और पॉइंट के रूप में जरूर हुआ है.
MI के लिए हुआ चमत्कार
चौथे नंबर मौजूद है मुंबई की टीम. आईपीएल के आखिरी लीग के दिन तक यह पता नहीं चल रहा था कि चौथे नंबर पर कौन सी टीम रहेगी. या तो कभी बात हो रही थी मुंबई के लिए, तो कभी बात हो रही थी आरसीबी के लिए. लेकिन मुंबई की टीम में दिखा दिया कि अगर जी जान से मेहनत की जाए तो उसका फल टीम को जरूर मिलता है. तो ये वो चार टीमें हैं, जो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में एक दूसरे से भिड़ने के लिए जा रही हैं.