/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/34-2023-05-26t211919168-45.jpg)
ipl 2023 these 3 batsman make more run in this season( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Most Run: आईपीएल 2023(IPL 2023) का समापन हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात की टीम को हराकर ये सीजन अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. ये सीजन ऐसा गया है जिसमें बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी धूम मचाई. फाइनल मुकाबले की बात करें तो बारिश की वजह से मैच में बाधा आई थी, लेकिन फैंस को 15 ओवर का मुकाबला देखने को मिला. आखिर तक दोनों ही टीमों ने अपनी जीत के लिए जी-जान लगा दी थी. आपको बताते हैं आज उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर गए.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'सॉफ्ट सिग्नल' की विदाई, हेलमेट पर ये नियम, WTC फाइनल में इस बार होगा कुछ अलग
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इस सीजन (IPL 2023) कमाल की बल्लेबाजी की. अपने दम पर गुजरात की टीम को फाइनल तक का टिकट दे दिया. 17 मुकाबलों में शुभमन गिल के बल्ले से 890 रन निकले. 85 चौके और 33 छक्के गिल ने लगाए. शुभमन गिल ने पहले ही मैच से शानदार लय पकड़ी हुई थी.
डु प्लेसिस
अगला नाम है डु प्लेसिस. डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शुरु से ही डु प्लेसिस का बल्ला धूम मचा रहा था. 14 मुकाबलों में डु प्लेसिस के बल्ले से 730 रन निकले. 60 चौके और 36 छक्के डु प्लेसिस ने लगाए.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 के लिए हो जाइए तैयार, फाइनल मैच से पहले ओवल से आई खूबसूरत तस्वीर
डेवोन कॉन्वे
अगला नाम है डेवोन कॉन्वे. चेन्नई सुपर किंग्स आज विजेता टीम है उसमें डेवोन कॉन्वे का पूरा सहयोगा है. डेवोन कॉन्वे ने 16 मुकाबलों में 672 रन बनाए थे. साथ में 77 चौके के साथ 18 छक्के डेवोन कॉन्वे ने अपनी टीम के लिए निकाले.