Advertisment

IPL 2023 : पिछले सीजन इन खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन अब फिर करेंगे कमाल!

IPL 2022 Highest Run : 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 these 3 batsman make highest run in ipl last season

ipl 2023 these 3 batsman make highest run in ipl last season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 Highest Run : 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. एक तरफ होंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वहीं दूसरी तरफ होंगे कप्तान हार्दिक पांड्या. यह सीजन फैंस के लिए काफी रोमांच से भरा होने वाला है क्योंकि आईपीएल अब अपने पुराने रंग में नजर आएगा. पिछले सीजन की बात करें तो कई बड़े बल्लेबाज अपनी टीमों को जताते हुए नजर आए. आज हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बताते हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में धूम मचा दी थी. और अब उम्मीद है कि सीजन भी उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, DC के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

बटलर

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी बटलर ने पिछले सीजन 2 हालांकि खेल दिखाया. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे रहे और साथ में स्ट्राइक रेट भी उनका बेहतरीन रहा. बटलर के बल्ले से 863 रन निकले थे. हालांकि राजस्थान रॉयल्स इसका फायदा नहीं उठा पाया था. उम्मीद है कि इस सीजन बटलर एक बार फिर से वही कारनामा करके टीम को चैंपियन बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

के एल राहुल

दूसरे नंबर में मौजूद है लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान राहुल. राहुल के बल्ले से 616 रन निकले थे. हालांकि राहुल का प्रदर्शन पिछले सालों की तुलना में कम रहा था. लेकिन यह खिलाड़ी टीम के लिए एक अहम सदस्य के रूप में है आईपीएल में रहा है. 2023 की बात करें तो लखनऊ को अगर जीतना है तो फिर कप्तान साहब का चलना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : चौथे टेस्ट मुकाबले में जडेजा और अश्विन का कैसा रहेगा प्रदर्शन, तेज गेंदबाज होंगे हावी!

डिकॉक

लखनऊ सुपरजाइंट्स का एक और खिलाड़ी तीसरे नंबर पर मौजूद है नाम है डिकॉक. डिकॉक के बल्ले से 508 रन निकले थे. डिकॉक सलामी बल्लेबाज हैं और टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाते हैं. उम्मीद करते हैं राहुल के साथ एक बार फिर से डिकॉक शानदार पारी खेलते इस सीजन नजर आएंगे. अगर ऐसा हो गया तो फिर लखनऊ के नवाबों को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.

IPl lates News ipl-news-in-hindi ipl records ipl-news ipl ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment