/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/22/bowlers-did-fantastic-job-for-not-giving-extra-runs-44.jpg)
Bowlers did fantastic job for not giving extra runs ( Photo Credit : Twitter/IPL)
IPL 2023 Stats, Bowlers did fantastic job for not giving extra runs : आईपीएल 2023 का तीसवां मैच लो-स्कोरिंग मैच था. गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर किंग्स को लो-स्कोरिंग मैच में 7 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटंस ने 135 रन ही बनाए थे, लेकिन लखनऊ सुपर किंग्स तो 128 रन ही बना पाई. विकेट भी गिरे सिर्फ 7, जिसमें से 4 विकेट तो आखिरी ओवर में गिरे. गेंदबाजों के हिस्से विकेट आए महज 11, लेकिन टाइट लाइन-लेंग्थ की गेंदबाजी ने इस मैच को यादगार बना दिया. एक समय लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान के एल राहुल के मैदान में रहते हुए मैच को आसानी से जीतती दिख रही थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने ऐसी वापसी की, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस मैच में एक खास रिकॉर्ड सभी गेंदबाजों ने सम्मिलित रूप से बनाया, वो है अतिरिक्त रनों को न देने का.
पूरे मैच में बने सिर्फ 3 एक्स्ट्रा रन
जी हां, आईपीएल 2023 का ये ऐसा मैच था, जिसमें 240 गेंदों के बदले महज 241 गेंदे ही फेंकनी पड़ी, क्योंकि इस पूरे मैच में सिर्फ एक ही एक्स्ट्रा गेंद डालनी पड़ी, वो भी वाइड के रूप में. मैच में इकलौती वाइड बाल गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने डाली, जिन्होंने सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की. इस पूरे मैच में एक्स्ट्रा रनों की संख्या महज 3 तक ही सीमित रही. एक वाइट के अलावा दो एक्स्ट्रा रन लेग बाई के रूप में मिला. इन लेग बाइ में भी एक इत्तेफाक ये रहा कि दोनों ही इनिंग के 19वें ओवर में एक-एक रन लेग बाई के रूप में मिले. इस तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ एक एक्स्ट्रा रन दिये, तो गुजरात टाइटंस ने महज 2 रन.
ये भी पढ़ें : IPL Stats: Ravi Bishnoi के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सिर्फ CSK का खिलाड़ी आगे
बॉलर्स के खाते में नहीं जुड़ते लेग बाई के रन
बता दें कि लेग बाई के रन एक्स्ट्रा में तो जुड़ते हैं, लेकिन वो बॉलर्स के खाते में नहीं जुड़ते. वहीं, वाइड और नो-बॉल से बने एक्स्ट्रा रन और उन पर बने रन चाहे वो बाई ही क्यों न हो, वो बॉलर के खाते में जुड़ते हैं. हालांकि लेग बाई के रन एक्स्ट्रा के तौर पर टीम के खाते में जुड़ते हैं. इस मैच में कमाल की बात ये रही कि इस पूरे मैच में 241 गेंदे फेंकी गई और उनपर रन बने सिर्फ 263 रन. वहीं, पूरे मैच में सिर्फ 6 छक्के लगे.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 के 30वें मैच में गेंदबाज चमके
- एक्स्ट्रा रन देने के मामले में दिखाई खूब कंजूसी
- लो-स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों की ओर से कसी गेंदबाजी