/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/19/virat-kohli-anushka-sharma-2-23.jpg)
anushka sharma insta story got viral after virat kohli century( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार रात राजीव गांधी स्टेडियम में अपने IPL करियर का 6वां शतक लगाया. अमूमन देखा जाता है कि विराट सेट होने के लिए कुछ गेंदें खेलते हैं, लेकिन कल कोहली ने आते ही हिट करना शुरू कर दिया. विराट की इस शतकीय पारी के लिए दुनियाभर से बधाईयां आ रही हैं. इस बीच Virat Kohli की पत्नी अनुष्का शर्मा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किंग कोहली को बधाई देती नजर आ रही हैं.
विराट के लिए अनुष्का ने लगाई स्टोरी
अनुष्का शर्मा अक्सर विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती हैं. मगर, बीती रात वह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नहीं थीं. ऐसे में जब विराट ने शतकीय पारी खेली, तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोहली की तारीफ की. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने विराट की और फैंस की फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- He Is Fire, क्या इनिंग थी...अनुष्का ने जैसे ही ये स्टोरी शेयर की, चारों ओर इसकी चर्चा होने लगी.
विराट ने की अनुष्का को वीडियो कॉल
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा एक पावर कपल हैं. कई बार देखा गया है कि जब विराट शतक लगाते हैं, तो वह इसका पूरा श्रेय अनुष्का को देते हैं और उनकी तरफ इशारे भी करते हैं. मगर, बीती रात अनुष्का स्टैंड्स में नहीं थीं. ऐसे में मैच खत्म होने के बाद विराट को मैदान पर ही अनुष्का के साथ वीडियो कॉल पर बात करते देखा गया.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : फाफ के साथ बैटिंग करते हुए कोहली को आई एबी डिविलियर्स की याद, फिर कहा....
विराट ने खेली मैच विनिंग पारी
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीती रात कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 12 चौके देखने को मिले. विराट की इस शतकीय पारी ने RCB को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ फ्रेंचाइजी अंक तालिका में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
HIGHLIGHTS
- अनुष्का की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल
- विराट ने खेली 100 रनों की शतकीय पारी
- 8 विकेट से जीतकर टॉप-4 में पहुंची RCB