SRH vs LSG: हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी, हैदराबाद ने लखनऊ को दिया इतने रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. उन्हें युधवीर सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक शर्मा 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. राहुल को यश ठाकुर ने चलता किया. वह 13 गे

author-image
Roshni Singh
New Update
lsg vs srh match

SRH vs LSG( Photo Credit : IPL, Twitter)

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Live Update: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला आज (13 मई) लखनऊ सुपर जाइटंस और हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा. हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. एसआरएच के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्रुनाल पांड्या सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. अमित मिश्रा, यश ठाकुर और आवेश खान के खाते में 1-1 सफलता गई. 

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. उन्हें युधवीर सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक शर्मा 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. राहुल को यश ठाकुर ने चलता किया. वह 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. अमित मिश्रा ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह को अपना शिकार बनाया. अनमोलप्रीत 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एक ही ओवर में हैदराबाद ने लगातार दो विकेट गंवाए. कप्तान एडिन मार्करम के बाद ग्लेन फिलिप्स भी आउट हुए. इन दोनों को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्करम 28 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें: Rashid Khan Net Worth : IPL में धोनी से भी ज्यादा पैसे लेते हैं राशिद, कुल कमाई कर देगी हैरान

यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी.

ipl 2023 live update SRH vs LSG Live Score Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants sunrisers hyderabad vs lucknow super giants live SRH vs LSG SRH vs LSG Live Update today ipl match
      
Advertisment