IPL 2023: चौथी सेंचुरी में 111* नाबाद हैं शुभमन गिल, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा

IPL 2023, Shubman Gill hits another century of boundaries : आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का बल्ला गरज रहा है. मैच दर मैच कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे और आखिरी एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को अपने रनों के पहाड़ तले दबा दिया. शुभमन गिल ने चार मैचों में तीसरी सेंचुरी बनाई. लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने एक और सेंचुरी...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Shubman Gill fourth century

Shubman Gill fourth century( Photo Credit : Twitter/ANI)

IPL 2023, Shubman Gill hits another century of boundaries : आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का बल्ला गरज रहा है. मैच दर मैच कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे और आखिरी एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को अपने रनों के पहाड़ तले दबा दिया. शुभमन गिल ने चार मैचों में तीसरी सेंचुरी बनाई. लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने एक और सेंचुरी भी इसी मैच में बनाई. ये सेंचुरी है बाउंड्रीज की. जी हां, शुभमन गिल इस आईपीएल में सबसे ज्यादा और 100 से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक 111 बाउंड्रीज लगाई हैं, जिसमें 78 चौके शामिल हैं. 

Advertisment

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाए 10 छक्के

शुभमन गिल ने 60 गेदों पर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए. इस तरह से मैच में कुल 17 बाउंड्रीज लगाते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी बाउंड्रीज की संख्या 111 तक पहुंचा दी है. शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 78 चौकों के अलावा 33 छक्के भी लगाए हैं. शुभमन गिल ने भले ही सबसे ज्यादा 111 बाउंड्रीज लगा दी हों और वो सबसे ज्यादा रनों के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप की रेस में बाकियों से मीलों आगे हों. लेकिन अब भी वो न तो सबसे ज्यादा चौकों की लिस्ट में सबसे आगे खड़े हैं और न ही छक्कों के. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: बारिश गई, तो आया 'शुभ' तूफान; तोड़ दिये कई बड़े रिकॉर्ड

बाउंड्री हिटिंग में टॉप पर, फिर भी चौकों-छक्कों में पीछे

जी हां, यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 82 चौके लगाए हैं. इस तरह से यशस्वी के रिकॉर्ड से वो 5 चौकों की दूरी पर हैं. वहीं, छक्कों के मामले में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. सबसे ज्यादा 36 छक्के फाफ डु प्लेसिस ने लगाए हैं, तो 33 छक्कों के साथ शिवम दुबे दूसरे नंबर पर हैं. और अब 33 छक्कों के साथ शुभमन गिल भी उनकी बराबरी पर हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में शुभमन गिल के निशाने पर ये दोनों ही रिकॉर्ड रहने वाले हैं. जिसमें चौकों का रिकॉर्ड तो वो बना सकते हैं, लेकिन छक्कों के रिकॉर्ड में उनसे होड़ करने शिवम दुबे भी मैदान पर उतरेंगे.

HIGHLIGHTS

  • शुभमन गिल ने लगाई बाउंड्रीज की सेंचुरी
  • अब तक 78 चौके और 33 छक्के लगा चुके हैं गिल
  • ऑरेंज कैप पर भी शुभमन गिल का ही कब्जा
ipl 2023 stats Shubman gill fourth century ऑरैंज कैप शुभमन गिल ipl-2023 century of boundaries
      
Advertisment