/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/virat-gambhir-38.jpg)
ipl 2023 seeing Gautam Gambhir fans started chanting Virat Virat video( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 58वां मैच SRH vs LSG के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने ने 183 रनों का टार्गेट सेट किया. लेकिन सभी का ध्यान इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर है, जिसमें एक बार फिर विराट कोहली के फैंस गौतम गंभीर को चिढ़ाते दिख रहे हैं. अब तो आलम कुछ ऐसा हो चुका है कि, मैच किसी के साथ भी हो, लेकिन गंभीर को चिढ़ाने का फैंस कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
फैंस ने फिर गंभीर पर साधा निशाना
Hyderabad crowd chanting "Kohli, Kohli".pic.twitter.com/C3uGjt5C59
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2023
इस सीजन LSG vs RCB मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद ने सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से ही अब ऐसा हो गया है कि फैंस विराट को गंभीर और गंभीर को विराट के नाम से चिढ़ाने की कोशिश करते दिखते हैं. हैदराबाद में SRH vs LSG के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब गंभीर मैदान पर थे, तो स्टैंड में बैठे दर्शकों ने विराट-विराट चिल्लाना शुरू कर दिया. ये फैंस का तरीका है, जिससे वह गंभीर को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, गौतम ने इसपर ध्यान नहीं दिया और इग्नोर करते हुए चले गए.
बता दें, गौतम गंभीर और विराट कोहली के सोशल मीडिया पर भी फैंस दोनों की खिंचाई करते दिखते हैं. विराट के पोस्ट पर गंभीर को लेकर और गंभीर के पोस्ट पर विराट को लेकर कमेंट करते हैं.
Hyderabad crowd chanting "Kohli, Kohli".pic.twitter.com/TotVEx0clV
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2023
पहले भी दिख चुका है ऐसा नजारा
IPL 2023 में ये नजारा पहले भी देखा जा चुका है. लेकिन पिछली बार, जब गंभीर के सामने फैंस ने विराट-विराट के नारे लगाए, थे वह भड़क गए थे और फैंस की ओर बढ़े थे. बताते चलें, विराट और गंभीर के बीच हुए विवाद पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए दोनों पर 100% फीस का जुर्माना ठोका था. हालांकि, इसके बाद विराट ने BCCI को लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उस दिन उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं किया, जिसके लिए उनपर फाइन लगाया जाए.
HIGHLIGHTS
- SRH vs LSG मैच में लगे कोहली-कोहली के नारे
- विराट-गंभीर की चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे फैंस
- गौतम गंभीर ने फैंस की चैंटिंग को किया इग्नोर