New Update
Dhoni, Rohit( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल के 16वें सीजन का पहला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. डबल हेडर का मतलब होता है एक दिन में दो मैच आयोजित किया जाना. शाम में खेले जाने वाले मैच 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोपहर वाले मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा.
Advertisment
यह भी पढ़ें: IPL 2023: संजू के राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज
आईपीएल 2023 के लीग मैचों की पूरा शेड्यूल :
- मैच नंबर 1 (31 मार्च): गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू अहमदाबाद.
- मैच नंबर 2 (1 अप्रैल): पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स- वेन्यू मोहाली (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 3 (1 अप्रैल): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू लखनऊ.
- मैच नंबर 4 (2 अप्रैल): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू हैदराबाद (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 5 (2 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू बेंगलुरु.
- मैच नंबर 6 (3 अप्रैल): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स- वेन्यू चेन्नई.
- मैच नंबर 7 (4 अप्रैल): दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 8 (5 अप्रैल): राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू गुवाहटी.
- मैच नंबर 9 (6 अप्रैल): कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 10 (7 अप्रैल): लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम सनराजर्स हैदराबाद- वेन्यू लखनऊ.
- मैच नंबर 11 (8 अप्रैल): राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू गुवाहटी (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 12 (8 अप्रैल): मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू मुंबई.
- मैच नंबर 13 (9 अप्रैल): गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 14 (9 अप्रैल): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू हैदराबाद.
- मैच नंबर 15 (10 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स- वेन्यू बेंगलुरु.
- मैच नंबर 16 (11 अप्रैल): दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 17 (12 अप्रैल): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स - वेन्यू चेन्नई.
- मैच नंबर 18 (13 अप्रैल): पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू मोहाली.
- मैच नंबर 19 (14 अप्रैल): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 20 (15 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू बेंगलुरु (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 21 (15 अप्रैल): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स लखनऊ- वेन्यू लखनऊ.
- मैच नंबर 22 (16 अप्रैल): मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू मुंबई (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 23 (16 अप्रैल): गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू अहमदाबाद.
- मैच नंबर 24 (17 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू बेंगलुरु.
- मैच नंबर 25 (18 अप्रैल): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू हैदराबाद.
- मैच नंबर 26 (19 अप्रैल): राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- वेन्यू जयपुर.
- मैच नंबर 27 (20 अप्रैल): पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू मोहाली (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 28 (20 अप्रैल): दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 29 (21 अप्रैल): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू चेन्नई.
- मैच नंबर 30 (22 अप्रैल): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू लखनऊ (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 31 (22 अप्रैल): मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू मुंबई.
- मैच नंबर 32 (23 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू बेंगलुरु (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 33 (23 अप्रैल): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 34 (24 अप्रैल): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू हैदराबाद.
- मैच नंबर 35 (25 अप्रैल): गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू अहमदाबाद.
- मैच नंबर 36 (26 अप्रैल): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू बेंगलुरु.
- मैच नंबर 37 (27 अप्रैल): राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू जयपुर.
- मैच नंबर 38 (28 अप्रैल): पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- वेन्यू मोहाली.
- मैच नंबर 39 (29 अप्रैल): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू कोलकाता (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 40 (29 अप्रैल): दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 41 (30 अप्रैल): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू चेन्नई (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 42 (30 अप्रैल): मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू मुंबई.
- मैच नंबर 43 (1 मई): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू लखनऊ.
- मैच नंबर 41 (2 मई): गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू अहमदाबाद.
- मैच नंबर 45 (3 मई): पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू मोहाली.
- मैच नंबर 46 (4 मई): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू लखनऊ (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 47 (4 मई): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू हैदराबाद.
- मैच नंबर 48 (5 मई): राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू जयपुर
- मैच नंबर 49 (6 मई): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू चेन्नई (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 50 (6 मई): दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 51 (7 मई): गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- वेन्यू अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 52 (7 मई): राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू जयपुर.
- मैच नंबर 53 (8 मई): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 54 (9 मई): मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू मुंबई.
- मैच नंबर 55 (10 मई): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू चेन्नई.
- मैच नंबर 56 (11 मई): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 57 (12 मई): मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू मुंबई.
- मैच नंबर 58 (13 मई): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- वेन्यू हैदराबाद (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 59 (13 मई): दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स- वेन्यू दिल्ली.
- मैच नंबर 60 (14 मई): राजस्थान रॉयल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू जयपुर (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 61 (14 मई): चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- वेन्यू चेन्नई.
- मैच नंबर 62 (15 मई): गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू अहमदाबाद.
- मैच नंबर 63 (16 मई): लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस- वेन्यू लखनऊ.
- मैच नंबर 64 (17 मई): पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- वेन्यू धर्मशाला.
- मैच नंबर 65 (18 मई): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- वेन्यू हैदराबाद.
- मैच नंबर 66 (19 मई): पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- वेन्यू धर्मशाला.
- मैच नंबर 67 (20 मई): दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वेन्यू दिल्ली (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 68 (20 मई): कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- वेन्यू कोलकाता.
- मैच नंबर 69 (21 मई): मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- वेन्यू मुंबई (दोपहर 3:30 बजे से).
- मैच नंबर 70 (21 मई): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस- वेन्यू बेंगलुरु.
IPL 2023 Fixtures
ipl Indian Premier League 2023 schedule
ipl 2023 starting date
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023
ipl 2023 first match
Dhoni ipl 20
कहां-कहां खेला जाएगा आईपीएल का मैच
IPL 2023 Royal Challengers Banglore Schedule
ipl 2023 schedule
IPL 2023 Time Table