logo-image

IPL 2023: विश्व विजेता ने तोड़ा आईपीएल रिकॉर्ड, प्रीति जिंटा की टीम ने लुटा दिए पैसे

इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले सैम करन को प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कीमत में खरीदा है. सैम करन आईपीएल में सबसे ज्यादा प्राइज में बिकने वाले खिलाड़ी हो गए हैं.

Updated on: 23 Dec 2022, 04:36 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन जारी है. मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है. आईपीएल 2023 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश कर रही हैं. इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले सैम करन (Sam Curran) को प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कीमत में खरीदा है. सैम करन आईपीएल में सबसे ज्यादा प्राइज में बिकने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सैम करन को 18 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि सैम करन (Sam Curran) ने दो करोड़ रुपए अपना बेस प्राइज रखा था. ऐसे में उनको 18 करोड़ 50 लाख रुपए मिलना सपना साकार होने जैसा है. सैम करन के पास आईपीएल का अनुभव है. सैम करन ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से आईपीएल खेला है. अब पंजाब किंग्स की टीम से आईपीएल 2023 खेलते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस के हुए केन विलियमसन, देखती रह गईं काव्या मारन

सैम करन (Sam Curran) के आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो सैम करन 32 मुकाबलों में 337 रन बनाए हैं, जबकि इतने ही मुकाबलों में 32 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन ने 13 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किया था. जब टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन प्लेयर ऑफ द् टूर्नामेंट चुने गए, तभी से आईपीएल फ्रेंचाइजियां उनको टारगेट करने के लिए रणनीति में जुट चुकी थीं. लेकिन पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली.