logo-image

IPL 2023 : 'मैं बॉलिंग करता तो...', विराट के इस तीखे बयान से लगेगी राजस्थान को मिर्ची

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर पर 112 रनों से हराकर ना केवल 2 अंक हासिल किए,

Updated on: 15 May 2023, 06:55 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर पर 112 रनों से हराकर ना केवल 2 अंक हासिल किए, बल्कि अपने रन रेट को भी सुधारा. तो दूसरी ओर RR के लिए ये बड़ा झटका रहा, क्योंकि 2 अंक तो हाथ से गए ही, साथ ही नेट रन रेट भी खराब हो गया. राजस्थान इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. मगर, जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर यकीनन राजस्थान के सपोर्टर्स को मिर्ची लग जाएगी.

विराट कोहली ने बोली तीखी बात

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 172 रनों का टार्गेट सेट किया था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 59 के स्कोर पर ही सिमट गई. ये इस टीम का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. मैच खत्म होने के बाद RCB के प्लेयर्स काफी खुश नजर आए. इस बीच विराट कोहली को मजाक मस्ती भी करते देखा गया. बैंगलोर के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में विराट ने कहा, अगर मैंने बॉलिंग की होती, तो वे 40 रन पर ऑलआउट हो जाते. 

बता दें, इस मैच में विराट भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और 18(19) के स्कोर पर ही आउट हो गए थे.

RCB के सामने 59 पर ढ़ेर हुई राजस्थान

172 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. टीम के 4 खिलाड़ी 0 पर आउट हुए. शिमरॉन हेटमायर ने 35(19) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली और पूरी टीम सिर्फ 59 के स्कोर पर ही धराशाही हो गई. राजस्थान ने आरसीबी की ओर से वेन पार्नेल ने 3, माइकल ब्रेसवेल - कर्ण शर्मा ने 2-2 और मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट चटकाए.

दोनों की स्थिति है समान

आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए 12 मैचों में से RCB ने 6 मैच जीते हैं, तो 6 मैचों में हार का सामना किया है. टीम के पास 12 अंक हैं. वहीं राजस्थान की टीम भी आरसीबी के नीचे 6वें स्थान पर है और उसके पास भी 12 अंक हैं. अब आगे आने वाले मैचों में किए जाने वाले प्रदर्शन पर ही दोनों टीमों का भविष्य टिका हुआ है. दोनों ही टीमों के रन रेट पॉजिटिव में है.