IPL 2023, RR vs RCB Match Weather Update : आईपीएल 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस रॉयल मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि आज हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाएगी. मगर, मैच से पहले ही जयपुर का मौसम खराब हो गया है, जिसका असर मैच पर देखने को मिल सकता है. तो आइए बताते हैं क्या है जयपुर की वेदर अपडेट...
जयपुर में छाए हैं बादल
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज दोपहर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. मगर, जयपुर का मौसम इस मैच का मजा किरकिरा कर सकता है. असल में, आज वहां सुबह से ही मौसम खराब है. तेज हवाएं चल रही हैं और बूंदा-बांदी भी हो रही है. वहीं फॉरकास्ट की बात करें, तो वहां 60% बारिश की उम्मीद है. अब देखने वाली बात होगी की मौसम मैच को कितना इम्पैक्ट करता है.
बता दें, बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 6 जीत के और 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. वहीं 7वें स्थान पर मौजूद RCB ने 11 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है और उनके खाते में 10 अंक हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : लखनऊ के मैच में फिर बवाल, गंभीर के खिलाड़ी को चेतावनी, क्लासेन पर लगा जुर्माना
रद्द होने पर मिलेंगे 1-1 अंक
यदि RR vs RCB के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है, तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. अब तक इस सीजन में एक ही मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. जी हां, लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में बारिश आई थी, जिसके चलते मैच को कैंसिल करना पड़ा था, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे.
HIGHLIGHTS
- RR vs RCB के बीच करो या मरो की जंग
- जयपुर में खराब हुआ मौसम
- रद्द हुआ मैच तो मिलेंगे एक-एक अंक