GT vs RR : जयपुर की पिच पर ये गेंदबाज कर सकते हैं कमाल, बल्लेबाजी होगी मुश्किल!

GT vs RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 में एक नयापन देखने को मिला है और वह है गेंदबाजों का बोलबाला.

GT vs RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 में एक नयापन देखने को मिला है और वह है गेंदबाजों का बोलबाला.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 rr vs gt match updates

ipl 2023 rr vs gt match updates( Photo Credit : News Nation Team )

GT vs RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 में एक नयापन देखने को मिला है और वह है गेंदबाजों का बोलबाला. अभी तक आईपीएल के हर सीजन में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. लेकिन इस बार मामला बराबरी का रहा है. आईपीएल अब उस फेज में पहुंच गया है जहां से टीमों का जीतना बेहद जरूरी हो गया है. आज के मुकाबले की बात करें तो गुजरात के सामने राजस्थान की चुनौती है. आपको बताते हैं उन तीन गेंदबाजों के बारे में जो जयपुर की पिच पर कमाल धमाल कर सकते हैं.

Advertisment

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल राजस्थान के स्टार गेंदबाज हैं. जैसे आप जानते हैं कि जयपुर की पिच पर स्पिनर्स कमाल का खेल दिखाते हैं. तो युजवेंद्र चहल कैसे पीछे रह सकते हैं. युजवेंद्र चहल वैसे भी इस आईपीएल 2023 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मोहम्मद शमी का पावरप्ले मे गजब का प्रदर्शन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे

राशिद खान

जयपुर की पिच हो और गुजरात की टीम हो तो राशिद खान का नाम आना लाजमी ही है. राशिद खान ने इस आईपीएल सीजन में कमाल का खेल तो नहीं दिखाया पर बल्लेबाजों को शांत जरुर रखा हुआ है. हालांकि इस सीजन की पहली हैट्रिक राशिद खान के नाम ही है. 

मोहम्मद शमी

पिच जयपुर की स्लो है. और आप सभी जानते हैं कि स्लो पिच पर मोहम्मद शमी ज्यादा खतरनाक होते हैं. तो आज के मुकाबले में मोहम्मद शमी विकेट ले सकते हैं. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर चल रहे हैं. 

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी.

ipl-2023 ipl-news ipl RR vs GT RR vs GT Dream 11 Prediction IPL Latest News RR vs GT Updates RR vs GT News
      
Advertisment