/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/34-2023-06-13t102107565-93.jpg)
ipl 2023 ricky ponting may out from delhi capitals in ipl next season( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023: आईपीएल 2023 इस बार का खास रहा है, खास इसलिए क्योंकि उम्मीद के अनुसार टीमों का खेल रहा. गुजरात, चेन्नई की टीम के लिए सभी यही कह रहे थे कि इस सीजन टीमें कमाल करेंगी, और हुआ भी वही. गुजरात जहां आईपीएल के इतिहास में लगातार दूसरी बार फाइनल तक गई, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लेकिन कुछ टीमें ऐसी रहीं जिनकी किस्मत ने आईपीएल 2023 में उनका साथ नहीं दिया. जैसे दिल्ली की टीम के लिए पंत आईपीएल से ठीक पहले बाहर हो गए. वहीं कोलकाता के कप्तान अय्यर भी आईपीएल में नहीं खेल सके. लेकिन अब दिल्ली के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: IPL खेलने के बाद इस खिलाड़ी ने Duleep Trophy 2023 खेलने से किया मना, वजह जीत लेगा अपका दिल
इस बड़े खिलाड़ी पर अटकी तलवार
दरअसल दिल्ली के खराब खेल के चलते टीम के हेड कोच रिकी पोंटिग की छुट्टी होना तय माना जा रहा है. हेड कोच रिकी पोंटिग टीम के लिए वो खास कमाल नहीं कर पाए हैं, जो टीम इनसे उम्मीद कर रही थी. रिकी पोंटिग के बारे में फैसला टीम कुछ ही दिनों में ले सकती है. अग ऐसा हुआ तो इस बड़े खिलाड़ी की आईपीएल से भी छुट्टी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Team India ने जीता मैच, अफगानिस्तान ने उठाया ट्रॉफी, जब अजिंक्य रहाणे के फैसले ने किया सबको हैरान, Video
रिकी पोंटिग के बाद ये महान खिलाड़ी बन सकता है कोच
अब जब रिकी पोंटिग की छुट्टी हो जाएगी तो सौरव गांगुली टीम के लिए कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. गांगुली भारतीय टीम के महान कप्तान रहे हैं. भारत के हर स्टेडियम को बेहतर तरीके से जानते हैं. हो सकता है कि रिकी पोंटिग से ज्यादा सौरव गांगुसी टीम के लिए अहम साबित हो जाएं.