विराट ने बढ़ाई पोंटिंग की चिंता, WTC फाइनल को लेकर दे बैठे बड़ा बयान

IPL 2023 :  गुरुवार को हैदराबाद के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक क्लासी पारी खेली. उन्होंने 100 रन बनाकर अपनी टीम को अहम जीत दिलाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2023 ricky ponting big statement on virat kohli wtc final

IPL 2023 ricky ponting big statement on virat kohli wtc final( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 :  गुरुवार को हैदराबाद के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक क्लासी पारी खेली. उन्होंने 100 रन बनाकर अपनी टीम को अहम जीत दिलाई. विराट की इस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की चिंता बढ़ा दी है. जी हां, पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि, WTC फाइनल में उनकी टीम के सभी गेंदबाजों की नजरें विराट कोहली के विकेट पर होंगी. 

Advertisment

Virat Kohli के विकेट पर होगी नजर

इस वक्त सभी की नजरें IPL पर टिकी हुई हैं, लेकिन इसके खत्म होने के बाद 7 जून से ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नजरें विराट के विकेट पर होंगी. विराटइस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इस सीजन अब तक 135.86 की स्ट्राइक रेट से 528 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने कोहली को लेकर कहा, 

'मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें विराट कोहली के विकेट पर होगी. फाइनल मुकाबला भारत के टॉप ऑर्डर और ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी. इसे दो तरह से देखा जा सकता है. विराट आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इतना अधिक नहीं खेले हैं लेकिन मानसिक तैयारी के साथ उतरेंगे. उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में रन नहीं बनाए हैं और ना ही विकेट लिए हैं.' 

टीम इंडिया है इंजरी से परेशान

WTC फाइनल के लिए चुनी हुई भारतीय क्रिकेट टीम इंजरी से काफी परेशान है. पहले ही जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सके और फिर केएल राहुल भी चोट के चलते बाहर हो गए. हालांकि, अभी भी भारतीय खेमे में दम है की वह ओवल में WTC ट्रॉफी जीत सकें. पोंटिंग ने इसपर कहा, 

'भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. केएल राहुल नहीं हैं और बुमराह की भी कमी खलेगी. लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतर सकेंगी, वरना क्रिकेट फैंस को बहुत निराशा होगी.'

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'गंभीर बुरा मान जाएगा', विराट के शतक पर पोस्ट कर फंसी LSG, कर दिया ट्रोल

ओवल में मिलेगी ऑस्ट्रेलिया को मदद

इस बात में कोई संदेह नहीं है की ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिच पर आसानी होगी. चूंकि, वहां की परिस्थितियां कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई मैदानों से मिलती-जुलती हैं. रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 

'ओवल के हालात ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल है और मुझे लगता है कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा. आम तौर पर समझा जाता है कि मैच भारतीय स्पिनरों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा, लेकिन ओवल की पिच शुरूआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे चौथे दिन से स्पिनरों की भूमिका होती है.'

HIGHLIGHTS

  • Virat Kohli के शतक पर आया पोंटिंग का बयान
  • ओवल में मिलेगा ऑस्ट्रेलिया को फायदा
  • WTC फाइनल में होगी IND vs AUS की भिड़ंत
IPL Latest News world test championship WTC Final ipl latest news in hindi ricky ponting ipl-2023 Virat Kohli Virat Kohli Update Virat Kohli hundred
      
Advertisment