RCB vs GT : 'अंबानी ने करा दी आर्टिफिशियल बारिश', सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IPL 2023 RCB vs GT : आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

IPL 2023 RCB vs GT : आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
funny memes viral on social media Ambani was accused of fixing

funny memes viral on social media Ambani was accused of fixing( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 RCB vs GT : आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मगर, इस वक्त बैंगलोर का मौसम देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा की ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. RCB vs GT मैच अगर बारिश के चलते कैंसिल होता है, तो मुंबई की टीम को फायदा होगा और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अब बारिश को देखकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है. फैंस तो ये तक कह रहे हैं की 'भगवान भी RCB को प्लेऑफ में नहीं देखना चाहता है.'

फनी मीम्स की आई बाढ़

Advertisment

रात तक हो सकती है बारिश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है. प्लेऑफ के नजरिए से ये मैच RCB के लिए बहुत ही जरूरी है. मगर, बैंगलोर में इस वक्त तेज बारिश हो रही है और ओले भी पड़ रहे हैं, जो इस मैच के लिए बुरे संकेत हैं. RCB vs GT के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होना था और 7 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस डिले हो गया. वेदर फोरकास्ट की बात करें, तो आज रात बैंगलोर में 58% बारिश की उम्मीद है. तापमान 31 से 21 डिग्री रह सकता है. वहीं ह्यूमिडिटी 84% तक रह सकती है.

घंटे के हिसाब से देखें, तो 8 बजे के करीब 49% होगी. फिर 9 बजे के करीब बारिश की संभावना फिर पढ़ेगी और 65% तक रहेगी, लेकिन रात 10 बजे के आसपास 40% और 34% तक गिरने की उम्मीद है.

मैच कैंसिल हुआ तो प्लेऑफ में पहुंचेगी MI

आज यदि बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को 1-1 अंक से संतोष करना होगा. मुंबई इंडियंस की टीम ने आज दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 2 अंक हासिल कर लिए. ऐसे में अब यदि RCB vs GT का मैच यदि बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इधर आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होगी और उधर मुंबई टॉप-4 में पहुंच जाएगी. 

Source : Sports Desk

ipl-2023 royal-challengers-bangalore ipl updates in hindi RCB vs GT Latest IPL Updates Rain RCB vs GT RAIN
Advertisment