logo-image

IPL 2023 : RCB का साथ छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे विराट, बड़ा बयान आया सामने

IPL 2023 RCB vs GT : रविवार रात गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.

Updated on: 22 May 2023, 04:41 PM

highlights

  • प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई RCB
  • 14 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही बैंगलोर
  • पीटरसन ने दिया सुझाव

नई दिल्ली:

IPL 2023 RCB vs GT : रविवार रात गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया. इस हार ने RCB फैंस को बड़ा झटका दिया. इसके बाद से क्रिकेट जगत में बोल्ड आर्मी को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच RCB के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने RCB की हार पर ऐसा बयान दिया है, जिसने खलबली मचा दी है. उन्होंने विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़कर अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो जाना चाहिए. 

DC के लिए खेलने का आ गया वक्त

IPL 2023 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अभी RCB फैंस इस दुख से उबर भी नहीं पाए थे की केविन पीटरसन ने उन्हें आरसीबी का साथ छोड़ने की सलाह दे डाली. जी हां, पीटरसन ने RCB की हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की अब RCB को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए. पीटरसन के इस ट्वीट पर विराट फैंस ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी हैं. पीटरसन ने ट्वीट में लिखा- “अब समय आ गया है विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने का.”

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : RCB फैंस ने की सारी हदें पार, गिल की बहन को लेकर कहीं आपत्तिजनक बातें

16 साल से ट्रॉफी के सूखे से जूझ रही है RCB 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL की उन टीमों में से एक है, जो अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. मगर, हर सीजन इस टीम के फैंस उम्मीद लगाते हैं की इस बार तो ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा. मगर बदकिस्मती से अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. 16 सालों में बैंगलोर ने अब तक 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और 3 बार फाइनल खेला है. मगर, आज तक वह खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. बताते चलें, IPL 2023 में बैंगलोर ने 14 लीग मैचों में से 7 मैच जीते और 7 में हार का सामना किया और 14 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रही.