/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/35dfddcb0e18f4-59.jpg)
ipl 2023 rcb kohli is happy with gt win over lsg for playoffs( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां से रिजल्ट अब एक दूसरी टीमों पर इंपैक्ट डालेंगे. आज के मुकाबले की बात करें तो पहला मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने लखनऊ को 56 रनों से मात दे दी. जीत तो गुजरात की हुई लेकिन खुश कोहली की आरसीबी टीम हुई होगी. उसकी एक बहुत बड़ी वजह है, आपको उसके बारे में बताते हैं.
गुजरात ने अपनी पोजिशन की मजबूत
दरअसल गुजरात की टीम ने आज का मुकाबला जीतकर नंबर 1 की पोजीशन को और मजबूत कर ली है. अगर अंकतालिका की बात करें तो 11 मैचों में गुजरात के 16 पॉइंट्स हैं. यानी कह सकते हैं कि लगभग गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो टीम इस समय तीसरे नंबर मौजूद है और उसके 11 मुकाबलों में 11 अंक हैं. बेंगलुरु का नंबर 5 आता है. आरसीबी ने 10 मुकाबले में 5 जीत के साथ 10 अंक अपने नाम किए हैं.
पाचवीं टीम को मिलेगा इस हार का फायदा
यह तो हो गई पॉइंट्स टेबल की बात. अब बारी आती है वजह की. दरअसल गुजरात, चेन्नई और राजस्थान ने अपनी पोजीशन को अंक तालिका में मजबूत किया है. वहीं अगर लखनऊ की टीम हार रही है तो इसका फायदा पांचवी नंबर की टीम को जरूर मिलेगा. और वहां पर मौजूद है विराट कोहली की आरसीबी.
जीत के लिए जरूरी है हर एक मुकाबला
तो ऐसे में कह सकते हैं कि गुजरात की टीम से कोहली की टीम जरूर खुश हुई होगी. अगर यहां पर लखनऊ बाजी मार ले जाती तो टीम के 13 अंक हो जाते. जोकि आरसीबी के लिए कवर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता था. अब खैर आईपीएल 2023 की अंक तालिका का रोमांच ऐसे ही बढ़ता जाएगा. क्योंकि हर एक मुकाबला जीत के लिए जरूरी है.